नये रूप में शुभंकर 'चुनावी काका' और 'चुनावी काकी' करेंगे मतदाताओं को जागरूक।।

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभी तक)
झाबुआ= जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत ज़िला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शुभंकर लॉन्च किए गए थे , जिनका उद्देश्य जिलेवासियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु मतदाताओं की निर्वाचन गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करना है।
ज़िला प्रशासन से मुलाकात कर कुछ संगठनों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शुभंकर के संबंध में संशोधन किए जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।जिसके बारे में संवेदनशीलता से गम्भीरतापूर्वक विचार किया गया, व स्वीप टीम द्वारा शुभंकर 'चुनावी काका' और 'चुनावी काकी' में आंशिक संशोधन किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिससे मतदाता जागरूकता व सहभागिता बढ़ाने की कड़ी को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाया जा सके और क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके। नये रूप में चुनावी काका व चुनावी काकी आप सभी के सामने प्रस्तुत है, जो फ़लिया-फ़लिया जाकर मतदाता जागरूकता का संदेश पहुँचायेंगे। झाबुआ ज़िले के समस्त मतदाता यह निश्चय करें कि 13 मई 2024 को अपना मतदान करने अवश्य जाएँगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !