कलेक्टर के अथक प्रयास से वृहद स्वास्थ्य शिविर में आए हजारों लोग ।। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 8160 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया ।।

JHABUA ABHITAK
(अमित शर्मा) झाबुआ अभीतक

झाबुआ = झाबुआ कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना द्वारा वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारी पुरजोर तरीके से की जा रही थी । कलेक्टर श्रीमती मीना द्वारा शिवीर में अधिक से अधिक लोगो को पूरा लाभ मिले इसके लिए दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग की गई । कलेक्टर के अथक प्रयास से आज यह सार्थक हो पाया की झाबुआ जिले के उमरी रोड पर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज जनता से खचाखच भरा हुआ था । शिविर में 8160 लोगो ने पंजीयन करवाया ।आज का दृश्य ऐसा था जैसे की कॉलेज कम कोई बड़ा हॉस्पिटल लग रहा था । कॉलेज में चारो तरफ जिले भर से लोग आए हुए थे और अपनी अपनी समस्या के चिकित्सकों से मिलकर उसका परामर्श ले रहे थे। शिविर में खास बात यह रही कि पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट भी आए थे जिन्होंने 16 बच्चो का चेकअप कर उनके निदान हेतु सुझाव दिए। 
कलेक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओ की सुविधा को देखते हुए उन्हें लाइन में नही लगने दिया और कुर्सी पर बैठकर ही उनका पंजीकरण करने के निर्देश दिए।।
आम जन, गर्भवती माताओ, कुपोषित बच्चो की स्वाथ्य सेवाओ को दृष्टिगत रखते हुये आयुक्त इंदौर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा रविवार को सुबह डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (युआईटी) कालेज, गडवाडा/उमरी झाबुआ में निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर एवं मां सरस्वती को प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा रक्त दान किया गया।

इस शिविर में एमजीएम कॉलेज इंदौर, इन्डेक्स चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, चोइथराम नेत्रालय इंदौर, आयुष महाविद्यालय इंदौर, इंदौर कैंसर फांउडेशन इंदौर, विशेष जुपीटर अस्पताल इंदौर, मेदांता अस्पताल इंदौर, चोईथराम अस्पताल इंदौर, केयर सीएचएल अस्पताल इंदौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यायल इंदौर के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों के द्वारा हडडी रोग, मेडिसीन, सर्जरी, हृदय रोग, दंत रोग, आर्गन ट्रांसप्लॉट, आयुर्वेद चिकित्सक, कैंसर रोग, मानिसक रोग, सांस/दमा रोग, पेट रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आईवीएफ, नाक कान गला, ऑडियो मेटरी एवं स्पीच थेरेपी, युरोलॉजी (मूत्र रोग संबंधी), फिजियोथेरेपी, प्लॉस्टिक सर्जरी, होम्योपेथिक चिकित्सक एवं आयुर्वेद हेतु परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही सोनोग्राफी, ईसीजी, रक्त परीक्षण, एक्स-रे एवं अन्य जांचे की गई। रेफरल मरीजो को आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय एवं नीजी अस्पतालों (शासकीय मान्यता प्राप्त) अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।
शिविर में आयुष विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेदिक होम्योपैथी एवं युनानी पद्ति द्वारा उपचार किया गया। जिसमे चर्म रोग, वातव्याधि, बाल रोग स्त्री रोग, कुपोषण संबंधित रोग, गर्भवती महिलाओं के रोग, चर्म रोग, वातव्याधि, बाल रोग स्त्री रोग, से संबंधित रोगो का उपचार किया गया। इस दौरान मंत्री सुश्री भूरिया, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए "एक पेड़ मां के नाम" लगाने हेतु पौधो का वितरण किया गया।
इस शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं अभा आईडी भी बनाई गई। इस शिविरि में दिव्यांगजनो हेतु मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र भी पात्रतानुसार जारी किए गए। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन द्वारा केम्प स्थल पर रक्तदान भी किया गया। शिविर में सामाजिक संस्था रोटरी मेघनगर एवं आरोग्य संगम का भी सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !