युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने बाड़कुआ स्थित कोरोना सेंटर का किया औचक निरिक्षण ।। मरीजों से रूबरू हुए।

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)


झाबुआ- युवा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ. विक्रांत भूरिया ने  आज बुधवार दोपहर एक बजे के करीब,  स्थानीय बाड़कुआ स्थित कोविड सेंटर पहुंचकर वहां का औचक निरिक्षण किया । डॉ. भूरिया ने वहां उपस्थित डॉ. सावन्तसिंह चौहान, डॉ. सुमित सोनी एवं उपस्थित स्टापगणों से मुलाकात की एवं वहां स्थिति का जायजा लिया तथा उनकी हौसला अफजाई की । डॉ. भूरिया ने वहां पर दूरी बनाकर कोरोना पिडि़त मरीजों से बात-चीत की एवं उन्हें वहां पर दी जारी सुविधाओं की जानकारी भी ली । मरीजों ने बताया कि कोविड सेंटर में लगातार मरीजों के आने से कुछ समय के लिए व्यवस्थाएं गरबड़ा गई थी लेकिन उसमें अब सुधार कर लिया गया है, तथा नए मरीजों को यहां की बजाए गोपालपुरा स्थित नवीन कोरोना सेंटर भेजा जा रहा है। स्टाप द्वारा समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है तथा ईलाज भी बराबर किया जा रहा है, साफ सफाई की भी व्यवस्था बराबर की जा रही है। कुछ छोटी मोटी समस्या है जो हमने स्टाप को बता दी है, इसका भी निराकरण हेतु व्यवस्था की जा रही है। कुल मिलाकर हम लोग यहां पर संतुष्ट हैं। डॉ. भूरिया ने इस अवसर कहा कि हम सबको एक दूसरे साथ सहयोग कर कोरोना महामारी को जिले प्रदेश एवं देश से मुक्त कराना है। यदि उसमें थोड़ी कुछ भी कमी महसूस होती है तो आपस में मिलकर इन कमीयों को दूर करने का प्रयास करना होगा, तभी हम इन कोरोना योद्धाओं के साथ मिलकर कोरोना महामारी का अन्त करेंगे । डॉ भूरिया ने बताया कि वे जल्द ही क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ आकर आप लोगों से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर जिला आई टी सेल के अध्यक्ष हर्ष जैन, जयसिंह सिकरवार, डॉ. सावन्तसिंह चौहान, डॉ. सुमित सोनी एवं स्टापगण उपस्थित थें। उक्त जानकारी प्रवक्ता हर्ष भटट् ने दी।   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !