"अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश" ,सात आरोपी गिरफ्तार ।। चार लाख पचास हजार का माल जप्त।। झाबुआ टीआई की मुस्तेदी से हुआ बड़े गैंग का पर्दाफाश।।

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ -झाबुआ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में बड़ी सफलता हासिल कर अंतरराज्यीय गिरोह के सात आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की कोतवाली पुलिस टीम रोड़ गश्त व कस्बा भ्रमण कर रही थी। तभी  मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग काला डूंगर घाटी रानापुर रोड़ के उपर जंगल में हथियार लेकर बैठे है तथा आने-जाने वाले वाहनों को रोककर लुटने की योजना बना रहे है। जिस पर से  टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर चारो तरफ से घेराबंदी कर दबिश देकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की।पुलिस रिमांड लेकर सभी आरोपियों से पुछताछ करने पर इनके द्वारा पुर्व में कोई अपराध करना नहीं बताया। जब संबंधित थानों से सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली गई तब इनके संबंध में हैरान/सनसनीखेज कर देने वाली घटनायें व वारदात सामने आई। सभी आरोपी पिछले कई वर्षो से चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी की वारदातों को मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी अंजाम देते थे। 
आरोपियों से जप्त की गई सामग्री-------
01  देशी पिस्टल, 02 राउण्ड, 04 फालिया, 01 लठ्ठ, 01 गोपन, 02 टार्च, 01 बैग 
जब आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा हुआ तब पुन: सभी से सख्ती से पुछताछ की गई। तब इन आरोपियों के द्वारा झाबुआ में गोपाल कॉलोनी के सुने घर में जेवरात एव नगदी की एवं मंदिर में चोरी करना कबूल किया। आरोपियों से जप्त सामग्री से कुल 4,50,000/- रूपयें का मश्रुका जप्त किया गया।
यह है आरोपी --------------
रायसिंह पिता हिरजी अजनारिया ,आलम पिता सोवत बामनिया ,हीरासिंह पिता डूंगरसिंह बामनिया ,तेरसिंह उर्फ भारत उर्फ अनिल पिता सोबत  बामनिया ,डूडिया पिता डोंगर सिंह  बामनिया ,नसरू पिता पारू डावर निवासी ,भाया उर्फ राजू पिता हिरजी अजनार निवासी ग्राम बगौली जिला धार ।
आरोपियों द्वारा चोरी किया गया अन्य सामान  गौरव जैन पिता गजेनद्र जैन उम्र 22 वर्ष निवासी बोरी ,गजेन्द्र पिता शालभद्र जैन उम्र 45 वर्ष निवासी बोरी ,प्रशांत पिता रामचन्द्र सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी जोबट सुनारो को बेचना बताया है।  सभी सुनारो की सरगर्मी से तलाश की जा रहीं है। जल्द ही आरोपी सुनारो की गिरुफ्तारी सुनिश्चित की जावेगी।
इनका रहा सराहनीय योगदान--------------
संपूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में अति. पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्रसिंह गाडरिया, सउनि राजेन्द्र शर्मा, आदि का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उद्घोषित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की। 

------------------------------------------------------------------------------------

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !