अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग तथा कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार रूल ऑफ लॉ के अंतर्गत परिवहन विभाग, आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा वाहनो की जांच का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे विशेष तौर पर वाहनो की बॉडी मे बिना अनुमति के फेरबदल, वाहनो पर अनाधिकृत रूप से हूटर, बैनर, नियम विरूद्ध नंबर प्लेट, काली फिल्म, सर्च लाइट, बिना परमिट संचालित वाहनो पर कार्यवाही की जा रही हैं। विगत 2 सप्ताह मे परिवहन विभाग झाबुआ द्वारा 80 चालान बनाये जाकर लगभग 2.50 लाख रूपये राजस्व के रूप मे वसूल किये गये है। नियम विरूद्ध कई नंबर प्लेटे, सर्च लाइट, काली फिल्म वाहनो से निकलवाकर चालानी कार्यवाही की जा रही हैं।झाबुआ जिले भर में वाहनो पर अवैध रूप से लगे हुए हूटर भी निकाले जाकर चालान बनाये गये।
परिवहन विभाग द्वारा यह कार्यवाही झाबुआ, पेटलावद, थांदला क्षेत्रो मे की गई है। कुछ लोगो ने कार्यवाही के दौरान रौब दिखाने की भी कोशीश की, किंतु उन्हे चालान बनवाना पडा। कलेक्टर प्रबल सिपाहा से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप शीघ्र ही वाहनो पर नियम विरूद्ध हूटर, नंबर प्लेट, काली फिल्म, सर्च लाइट, प्रेर हॉर्न तथा जीपो के ऊपर सवारी बिठाने के उद्देशय से लोहे के कैरियर, पायदान, आदि निकालवाने की कार्यवाही की जायेगी एवं निर्माताओ तथा उन्हे लगने वालो के खिलाफ भी परिवहन पुलिस व प्रासन संयुक्त रूप से सख्त कार्यवाही की योजना बनाई गई है। लोकसभा निर्वाचन तक यह कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी। विगत दिनो मे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भी पुलिस द्वारा 1300 चालान बनाये जाकर लगभग 4 लाख रूपये राजस्व वसूला गया है। परिवहन विभाग के अधिकारी राजेश गुप्ता तथा आबकारी विभाग से अभिशेक तिवारी द्वारा भी रात्रि मे वाहनो की चैकिंग का संयुक्त अभियान चलाया गया है। खनिज विभाग भी इस संयुक्त कार्यवाही मे शामिल करके अवैध परिवहन पर लगाम कसी जा रही हैं। संपूर्ण कार्यवाही मे जिला परिवहन अधिकारी के अलावा विभागीय तथा चेक पोस्ट का अमला भी सम्मिलित है।