अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-गत दिनों पेटलावाद क्षेत्र में व्यापारी से हूंई आठ लाख की लूट का खुलासा करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त कर आज खुलासा किया है। एसपी महैशचन्द जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 3 लूट और करना भी कबुल की है।प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को कपास व्यापारी मणिलाल पिता बाबूलाल पटवा निवासी पेटलावद अपने भाई दिलीप पटवा के साथ ग्राम बेकलदा में सुबह 8-45 बजे साप्ताहिक हाट होने से कपास खरीदी के लिए बेकलदा पहुचे जैसे ही फरियादी का भाई दिलीप पटवा कार से उतरने लगा तभी अज्ञात बदमाश करीबन चार पाँच व्यक्ति मोटरसाइकिल कार के पास आए फरियादी के भाई दिलीप के हाथ में धारदार हथियार से हमला किया और हाथ में रुपयों का झोला छीनकर भाग गए झोले में ₹825000 नकदी थे । फरीयदि की रिपोर्ट पर थाना रायपुरिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस पर से एसपी महेशचंद जैन एव एसपी प्रकाश परिहार के निर्देशन में एसडीओपी पेटलावद सुश्री स्टेला सुलिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रायपुरिया श्रीमती कौशल्या चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर मुलजिम की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किए गए। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पांच संदिग्ध व्यक्ति दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर झकनावादा तरफ से पेटलावद आ आ रहे हैं थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ रवाना होकर बोलासा घाट के पास पहुंचे एव नाकेबंदी की जिस पर से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति संदिग्ध मिले से जिनके नाम पता पूछने पर अपना नाम बताने में आनाकानी कर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ कर मय मोटरसाइकिल के थाना रायपुरिया लेकर आए एव सन्दिग्ध वकयतियो से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जस्सू उर्फ दससु पिता भन्ध्रु सिंघाडीया निवासी खेड़ी थाना कोतवाली झाबुआ मल्लू पिता भुना गुंडिया निवासी खेड़ी कल्लू पिता जवानसिंह अजनार निवासी खजुरखो,राजू पिता नानका डोडियार,निवासी कल्लुखोदरी,लाला पिता पूना भुरिया निवासी छोटी दूधी, का होना बताया।
झाबुआ-गत दिनों पेटलावाद क्षेत्र में व्यापारी से हूंई आठ लाख की लूट का खुलासा करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त कर आज खुलासा किया है। एसपी महैशचन्द जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 3 लूट और करना भी कबुल की है।प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को कपास व्यापारी मणिलाल पिता बाबूलाल पटवा निवासी पेटलावद अपने भाई दिलीप पटवा के साथ ग्राम बेकलदा में सुबह 8-45 बजे साप्ताहिक हाट होने से कपास खरीदी के लिए बेकलदा पहुचे जैसे ही फरियादी का भाई दिलीप पटवा कार से उतरने लगा तभी अज्ञात बदमाश करीबन चार पाँच व्यक्ति मोटरसाइकिल कार के पास आए फरियादी के भाई दिलीप के हाथ में धारदार हथियार से हमला किया और हाथ में रुपयों का झोला छीनकर भाग गए झोले में ₹825000 नकदी थे । फरीयदि की रिपोर्ट पर थाना रायपुरिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस पर से एसपी महेशचंद जैन एव एसपी प्रकाश परिहार के निर्देशन में एसडीओपी पेटलावद सुश्री स्टेला सुलिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रायपुरिया श्रीमती कौशल्या चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर मुलजिम की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किए गए। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पांच संदिग्ध व्यक्ति दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर झकनावादा तरफ से पेटलावद आ आ रहे हैं थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ रवाना होकर बोलासा घाट के पास पहुंचे एव नाकेबंदी की जिस पर से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति संदिग्ध मिले से जिनके नाम पता पूछने पर अपना नाम बताने में आनाकानी कर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ कर मय मोटरसाइकिल के थाना रायपुरिया लेकर आए एव सन्दिग्ध वकयतियो से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जस्सू उर्फ दससु पिता भन्ध्रु सिंघाडीया निवासी खेड़ी थाना कोतवाली झाबुआ मल्लू पिता भुना गुंडिया निवासी खेड़ी कल्लू पिता जवानसिंह अजनार निवासी खजुरखो,राजू पिता नानका डोडियार,निवासी कल्लुखोदरी,लाला पिता पूना भुरिया निवासी छोटी दूधी, का होना बताया।
उक्त संदिग्धों से थाना रायपुरिया के अपराध के बारे में पूछताछ करने पर पाँचो सन्धिघड़ो ने बताया कि हमने तथा हमारे साथियों पार सिंह पिता सवेर्सिंग अजनार निवासी खजूरखो हरमल पिता मेघा सिंगार निवासी खेड़ी, मुन्ना पिता सुमला हटीला निवासी खेड़ी ,मान्या पिता सुल्तान सिंघाडीया निवासी खेड़ी, ने घटना दिनांक 18 दिसंबर को ग्राम बेकलदा के हाठ में पेटलावद के कपास व्यापारी के हाथ से फालिये से हाथ मे चोट पहुचाकर उसके हाथ से रुपयों का झूला छीन कर भाग गए तथा रुपयों का बंटवारा कर लिया था।उक्त सनदिघडी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाकर नियमानुसार गिरफ्तार पाँचो आरोपियों से कुल मश्रुका 311000 रुपए एव अन्य सामग्री भी जपत की गई है उक्त गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान थाना रायपुरिया के अपराध क्रमांक 272/18 में कुल 280000 रुपये भी लूट कर ले जाना बताया। यह अपराध आरोपियों ने रायपुरिया बाईपास पर गठित किया था आरोपी द्वारा थाना काली देवी के अपराध क्रमांक 233 दिनाक 3 दिसंबर को जिस में आरोपियों ने बजाज मोटरसाइकिल को रोककर समूह एजेंट के साथ लूट की घटना घटित की थी एवं थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 1014 दिनाक 29 दिसम्बर जिसमें आरोपियो ने रापी लगाकर पजेरो गाड़ी लूट की घटना घटित की थी स्वीकार किया ।प्रकरण में फरार अन्य आरोपोयो की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है इन फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रायपुरिया कौशल्या चौहान उप निरीक्षक कुंवर सिंह चौहान सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह भूरिया प्रह्ललाद सिंह चुंडावत, प्रधान आरक्षक हरीराम चौहान शिवकुमार शर्मा जितेंद्र सिंह लाखन सिंह सोलंकी रिशु सिंह रुप सिंह भगवती पाटीदार माल सिंह जीतेंद्र शाहरुख एवं शोभाराम का अहम योगदान रहा एसपी श्री महेश चंद जैन असफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी एवं रुपए दस हजार से पुरस्कृत किया।।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------