अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि
झाबुआ अभीतक
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार तथा केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने गा्रमीणों के उत्थान एवं विकास के लिये जो काम किये है उससे गरीबों के चहरों पर मुस्कराहट दिखाई देने लगी है । कांग्रेस के शासन काल में गरीबों एवं गा्रमीणों को सडक पानी, बिजली के साथ ही उचित मूल्य पर खाद्यान्न भी नही मिल पता था, प्रदेश में पिछले पन्द्रह सालों में शिवराजसिंह चैहान की सरकार के आने के बाद पहली बार भाजपा की सरकार ने गरीबों की चिंता की तथा गरीबां को बिना किसी भेदभाव के 1 रूपये किलो गेहू, 1 रुपये किलो चावल एवं 1 रुपये किलो के मान से देकर भाजपा की सरकार ने हर गरीब को राहत देने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने मे कोई कसर नही छोडी है, । गा्रमों में भाजपा सरकार ने पक्की सडको का निर्माण करवाया, पानी की व्यवस्था की, कई नल जल योजनाओं के माध्यम से पेय जल की व्यवस्था की, बिजली के संकट को पूरी तरह समाप्त करके चैबीसों घ्ंाटे बिजली मिल रही है। पूर्व मे ं कांग्रेस के विधायक एवं मंत्रीगण कभी गा्रमों में जाकर आदिवासी भाई बहिनों की तकलिफो को सुनने के लिये नही आते थे , अब चुनाव के समय कांग्रेस के ये लोग आपके बीच आकर झुठी बाते बता कर भ्रमित कर रहे है ।मुझे नरेन्द्र मोदी एवं शिवराजसिंह ने झाबुआ की सेवा करने के लिये विधायक का टिकीट दिया है और मै आपकों विश्वास दिलाता हूं कि आपके लिये चैबीसों घंटे काम करता रहूंगा ।प्रधानमंत्री के झाबुआ आगमन पर आप सभी को अपने परिवार के सहित मोदीजी को सुनने के लिये मे निमंत्रण देते आया हूं । भाजपा सरकार का ल क्ष्य है कि गा्रमीण अंचलों के कच्चे मकानों की जगह पक्के मकान बने, गैस की टंकिया व कनेक्शन मिले और गा्रमीण क्षेत्र का तेजी से विकास हो । 28 तारीख को होने वाले मतदान में आप भाजपा के प्रत्याशी के रूप में कमल के चुनाव चिन्ह का बटन दबा कर मुझे सेवा का मौका देगें ताकि झाबुआ जिले के गा्रम गा्रम का विकास हो सके तथा हमारा जिला समृद्ध एवं आयडियल बन सकें - उक्त बात झाबुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने गा्रम पिटोल में भाजपा के चुनावी कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर कहीं ।
इस अवसर पर जिला अध्य्क्ष ओमप्रकाश शर्मा पूर्व जिला अध्य्क्ष दौलत भावसार जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राय मंडल प्रभारी विश्वास सोनी कल्याण सिंह डामोर मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया मंडी डायरेक्टर जगदीश बडदवाल छोटी गेलर सरपंच जामसिंग भाबोर पिटोल तड़वी मकन सिंह गुण्डिया मंडली सरपंच मसूर बिलवाल सरपंच तानसिंह वसुनिया चुनिया गुण्डिया दिनेश मेवाड़ मंडल महामंत्री प्रतीक शाह, विक्रम नायक, अब्बासी बोहर,ा हुसैन बोहरा, कालाखुट सरपंच जोगड़ा बबेरिय,ा युवा अध्यक्ष भानु भूरिया सुमेरसिंह बेबरिया विनोद पांचाल भीमफलिया सरपंच अंजू मेडा अनसिंग मेडा बडी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
श्री गुमानसिंह डामोर का जिले के गा्रमीण अंचलों में जंगी जन संपर्क चल रहा है तथा हर गा्रम एवं फलिये में लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत करके विश्वास दिलाया जारहा है कि झाबुआ सहित पूरे प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनना तय है । श्री डामोर ने इसके बाद बगई गा्रम में भी जंगी जन सपंर्क करके गा्रमीण जनों से भेंट कर उन्हे भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।