अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि
झाबुआ अभीतक
झाबुआ। विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में डाॅ. विक्रा्रत भूरिया के द्वारा जनसंपर्क स्थानिय ईलको में भी जारी हो गया है। जिसमें उनके परिवार के सदस्यो में माॅ कल्पना भूरिया एवं पत्नी श्रीमती शीना भूरिया के द्वारा दिन में नगर में डाॅ विक्रांत भूरिया को विजयी बनाने के लिये जनसंपर्क किया जा रहा हैं। वही दूसरी ओर डाॅ. विक्रांत भूरिया द्वारा रात्री में भी जगह जगह जाकर युवाओं को लेकर पार्टी के लिये उनके साथ की अहमीयत बताई। वही उनके द्वारा बागी प्रत्याशी को पार्टी से गद्दारी करने पर उनका साथ देने वाले को भी गद्दार बताया।
कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ विक्रांत भूरिया ने युवाओ को बताया कि कुछ लोग पार्टी मे रहकर भी पार्टी के लिये काम नही कर रहे है। उनके द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोगो का कहना है कि विक्रांत भूरिया को अगर जिता दिया तो वो 40 साल तक नही हट पायेगा। इसके लिये युवाओ के साथ की आवश्यकता है अगमर युवा मेरे साथ है तो मै हॅु। पुरी ईमानदारी के साथ सभी मेरा साथ दे वही भाजपा के द्वारा किये जा रहे व्यवहार को भी सभी को बताया। ग्रामीण क्षेत्र की ताकत मे ग्रामीण की ताकत ओर शहर में शहरी क्षेत्र की ताकत से चुनावी लडाई लडी जायेगी। वही युवाओ की टोली ने डाॅ. विक्रांत भूरिया के समर्थको ने हाथ उठाकर साथ देने का वादा किया।