अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि
झाबुआ अभीतक
झाबुआ । शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय का शुभारंभ जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रो एवं पूजन वंदन के अनुष्ठान के साथ सम्पन्न हुआ । जिला कार्यालय प्रभारी ओपी राय एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मीनगर कालोनी में कब्रिस्तान के सामने भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय का आज शुभ मुहूर्त में पण्डित दीपक शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजनादि से जिला भाजपाध्यक्ष श्री शर्मा के हाथो शुभारंभ संपन्न किया गया । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने विधि विधान के साथ नवीन भाजपा कार्यालय मे पूजा सम्पन्न की । इस अवसर पर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुकर्जी, अटल बिहारी बाजपेयी को भी स्मरण किया गया । भारत माता की जय जय कारों के साथ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नवीन भाजपा जिला कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की । श्री राय ने बताया कि उक्त नवीन कार्यालय से अब दिन रात पार्टी की सभी गतिविधिया संचालित होगी तथा भारतीय जनता पार्टी की बैठकों, मिटिंगों आदि का आयोजन भी इस भवन मे होगा । वही इस भवन में मीडिया एवं आईटीसेल भी संचालित होगा । भाजपा के नवीन भव्य जिला कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, महामंत्री प्रवीण सुराणा, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, अजय पोरवाल कल्याणसिंह डामोर, पण्डित महेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र कुमार सोनी, लोकसभा पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, सुनील परमार, अंकुर पाठक, बहादूर हटिला, जूनेदखान, ईरशाद कुर्रेशी,मनीष माहेश्वरी, अर्पित कटकानी,राजेश थापा, रवि सूर्यवंशी, मुकेश सतोगिया, नाना राठौर, कन्हेयालाल लाखेरी, अंबरिश त्रिवेदी, मीतेश गादिया, धन्ना डामोर सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर सभी में मीठाई का वितरण किया गया।