प्रदेश के स्थापना दिवस बनाये प्रदेश के मानचित्र प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का हुआ आयोजन

rakeshpotdda


अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि

झाबुआ अभीतक


झाबुआ। 1 नवंबर को मप्र के स्थापना दिवस के उपलक्ष में संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा झाबुआ पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए मप्र का नक्षा बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्पर्धा मंे कुल 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर विविध रंगों से शीट पर मप्र के नक्षे को उकेरा। प्रतियोगिता संकल्प ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी एवं ज्योति त्रिवेदी के मार्गदर्षन में संपन्न हुई वहीं इसमें विषेष सहयोग शाला प्राचार्य श्रीमती प्रिया सारोलकर के साथ समस्त स्टाॅफ का रहा। स्कूली बच्चांे ने शीट पर मप्र के सुंदर-सुदंर नक्षे बनाने के साथ उनके ज्ञान में वृद्धि के लिए इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गई। प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा 6टीं की छात्रा मनीषा कलेष, द्वितीय कक्षा 8वीं के छात्र तुषार परमार एवं तृतीय स्थान कक्षा 4 थी के छात्र गोलू डामोर ने प्राप्त किया। विजेता बच्चों को संकल्प ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती सोनी एवं श्रीमती त्रिवेदी के साथ अन्य सदस्याओं ने शाला प्राचार्य श्रीमती सारोलकर की उपस्थिति मंें पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर शाला से जुड़ी नूतन जाॅन, उज्जवला पांचकुड़े, सुनिता बघेल आदि उपस्थित थी। मप्र के गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आभार मुकेश अजनार ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !