अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि
झाबुआ अभीतक
झाबुआ । स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले एक शाम -मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन उपस्थित साहित्यकारों , कवियों ने कार्यक्रम की शुरूवात की । इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान आपको अवश्य ही करना चाहिये क्योकि यह आपका अधिकार है । सभी को यह प्रयास करना चाहिये कि मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता मतदान केन्द्र पर पहंूचे और अपने मतदान का उपयोग करें ।
कार्यक्रम में जिन्हाने अपने विचार पटल पर रखे साथ ही साहित्यकार कवियों ने काव्यपाठ के माध्यम से संदेश दिया । उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार रामशंकर चंचल, डा. वाहिद फराज, रजाज नाजी धारवी, जीएल शाह, पीडी रायपुरिया, महेश शर्मा, कुलदीपसिंह पंवार, भेरूसिंह चैहान तरंग, तुषार राठौर, संस्था प्रधान सुरेशचन्द्र जैेन उपस्थित थे । इस अवसर पर भेरूसिंह चैहान तरंग ने मतदान पर रचित गीत’’ अरे गाव वालो सुन लोक हमारी, मतदान यारो करना सभी को, नामवली में न हो नाम तुम्हारा, प्रारूप छः को भरना सभी को ’’ सुना करि सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का संचालन पीडी रायपुरिया ने किया एवं आभार तुषार राठौर ने व्यक्त किया । कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान तरंग थे ।