अमित शर्मा [झाबुआ अभीतक ]
झाबुआ-जिले मे स्वीप गतिविधि के अंतर्गत दीपोत्सव पर्व के साथ ही मतदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य मे विगत 06 नवंबर 2018 को सायंकाल प्रत्येक मतदान केंद्र पर आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका, महिला एवं स्व सहायता समूह, बी.एल.ओ. पंचायत सचिव, जनषिक्षक, आदि द्वारा दायित्व निर्वहन कर आयोजित कार्यक्रम मे स्थानीय/ग्राम के लोगो की सहभागिता सुनिष्चित करते हुए मतदान जागरूकता दीपोत्सव पर्व आयोजित किये गये, जिसमे रंगोली बनाना, मतदान करने के प्रेरणादायी स्लोगन, एवं मतदान केंद्र पर दीपक लगाये गये। आयोजित कार्यक्रम मे सायंकाल प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मिट्टी के दीपक जलाकर एवं रंगोली से बूथ को सजाकर लोगों को मतदान करने का संदेश देकर उन्हें जागरूक कर दीपोत्सव पर्व मनाया गया। मतदान जागरूकता दीपोत्सव पर्व पोलिंग बूथ के आस पास निवास करने वाले सभी लोगों के साथ मिलकर हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। औऱ दिनांक 28.11.18 को मतदान करने हेतु उन्हें जागरूक कर प्रेरित किया गया।