मेघनगर निशुल्क दितीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर का हुआ शुभारंभ’ विदेशी डॉक्टरों को शाही पगड़ी पहनाकर संस्कृति से जोड़ उत्साहित किया’110 मरीजों ने करवाई जांच 54 मरीज को ऑपरेशन के लिए चयन 8 नवंबर तक होगा पंजीयन

rakeshpotdda

अमीत शर्मा । झाबुआ अभीतक

राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि

झाबुआ अभीतक


झाबुआ  ।  रोटरी क्लब अपना जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर झाबुआ जिले के मेघनगर में आयोजित हो रहा है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को सुबह जीवन ज्योति कैंपस में किया गया। जिसमें शुभारंभ में स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्री चैहान, रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश प्रजापत, बिशप स्वामी बशील भूरिया, पूर्व रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष मांगीलाल नायक, जर्मनी से पधारी डॉक्टरों की मुखिया डॉ बारबरा जीवन ज्योति के संचालक फादर थॉमस,संरक्षक भरत मिस्त्री, जयंत सिंघल आदि डाक्टरो ने दीप प्रज्वलन कर फीता काट कर निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप की शुरुआत की। द्वितीय निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में लगभग 300 से अधिक पंजीयन 8 नवंबर तक होना है। जिसमें 100 से अधिक बड़े ऑपरेशन जिसमे चलने उठने बैठने और शरीर में किसी प्रकार की विकृति प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित शरीर का जला हुआ होना हाथ पेर गला। चिपके होना संबंधित महंगे खर्चीला ऑपरेशनओं को बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा।
’जांच हेतु आए मरीजों के लिए सुविधा’
रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल द्वारा समस्त मरीजों को हॉस्पिटल तक लाने वह वापिस  छोड़ने के  साथ सुबह शाम का भोजन नाश्ता ठहरने की व्यवस्था मरीज की दवाइयां ऑपरेशन पंजीयन एवं उसकी सारी किसी भी प्रकार की जांच बिल्कुल निशुल्क ऑपरेशन के साथ रहेगी। मरीज के साथ एक उसका परिजन को भी सारी व्यवस्थाएं में रहने भोजन एवं अन्य व्यवस्था निशुल्क रहेगी।
’जर्मनी से पधारे 12 दल सदस्य टीम का भारतीय संस्कृति के अनुसार किया गया स्वागत’
जर्मनी देश से इंदौर व इंदौर के विमानतल से चार पहिया वाहन से मेघनगर पधारे 12 सदस्य जर्मनी के डॉक्टरों की टीम सोमवार की शाम जीवन ज्योति के प्रगति संस्था में पहुंची जहां पर रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के समस्त सदस्यों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया सर्वप्रथम बालिकाओं द्वारा सिर पर तिलक कुमकुम लगाकर  फूलों की माला पहनाकर डॉक्टर की पूरी टीम का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी डॉक्टर का दीप प्रज्वलन कर घर में पधारने के पूर्व जिस तरह से मेहमानों की  द्वीप आरती उतारी जाती है ।उस तरह से पूर्ण संस्कृति का परिचय देते हुए स्वागत किया गया तत्पश्चात शाही संस्कृति की झलक को दिखाते हुए उनके सिर पर पिंक कलर की पगड़ी बांधी गई जिसके बाद विदेश से पधारे सभी डॉक्टरों का मन संस्कृति को देखकर अति उत्साहित होकर प्रफुलित रहा और उन्होंने इस स्वागत की जोरदार तारीख भी की।
’रोटरी परंपरा के अनुसार पूर्व अध्यक्ष ने अपना बेल्ट वर्तमान अध्यक्ष महेश प्रजापत को दिया
रोटरी क्लब अपना की परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाला रोटरी कार्यकाल  30 जून तक प्रतिवर्ष एक वर्ष का रहता है।इसी तारतम्य में रोटरी क्लब अपना के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक में रोटरी अपना  डिस्टिक 3040 मेघनगर का बेल्ट वर्तमान अध्यक्ष महेश प्रजापत के गले में डाला एवं अधयक्ष महेश प्रजापत ने मानव सेवा का प्रण लिया।इस अवसर पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल की बहनों द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता का गीत भी प्रस्तुत किया गया मंच संचालन रोटेरियन निलेश भानपुरिया ने किया आभार रोटेरियन जयंत सिंघल ने व्यक्त किया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !