इन्हरव्हील क्लब रोटरी क्लब ‘मेन’ के साथ मिलकर करे समाजसेवा के कार्य -ः डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन संगीता जोषी डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन के विजिट पर इन्हरव्हील क्लब झाबुआ ने किया दषहरा मिलन समारोह दिव्यांग युवती पांगली को किया गया ट्रायसिकल का वितरण

rakeshpotdda


अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि

झाबुआ अभीतक


झाबुआ। इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा इन्हरव्हील क्लब की डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन संगीता जोषी, नीमच के झाबुआ आगमन पर स्थानीय चेतन्य मार्ग स्थित निजी रेस्टोरेंट के सभा कक्ष में विषेष रूप से दषहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इन्हरव्हील क्लब की डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन श्रीमती जोषी ने षिरकत कर इन्हरव्हील क्लब द्वारा प्रस्तुत की गई गतिविधियां की प्रसंषा करने के साथ ही इस अवसर पर कहा कि इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ रोटरी क्लब ‘मेन’ के साथ मिलकर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करे। साथ ही इस दौरान श्रीमती जोषी ने आगामी किए जा सकने वाले कार्यों की भी जानकारी दी। समारोह पष्चात् इन्हरव्हील क्लब के साथ रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मिलकर विकलांग युवती पांगली को ट्रायसिकल का भी वितरण किया गया।
समारोह का षुभारंभ मां सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण कर इन्हरव्हील क्लब की डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन श्रीमती जोषी के साथ इन्हरव्हील क्लब संस्थापक अध्यक्ष ज्योति रांका, अध्यक्ष अंजु भंडारी, सचिव अर्चना सिसौदिया एवं इन्हरव्हील क्लब झाबुआ चेयरमेन श्रीमती अर्चना राठौर के साथ रोटरी क्लब के वरिष्ठ प्रदीप रूनवाल, यषवंत भंडारी, मगनलाल गादिया, प्रमोद भंडारी आदि द्वारा किया गया। पष्चात् अतिथियों का स्वागत इन्हरव्हील क्लब झाबुआ की पूर्व अध्यक्ष कल्पना सकलेचा, रेखा राठौर, पुष्पा संघवी, समता कांठी, वर्षा छाजेड़, रजनी लाथर, राखी कर्नावट, सरिता बाबेल आदि ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। श्रीमती जोषी को जिले की आदिवासी संस्कृति के अनुरूप गुड़िया इन्हरव्हील क्लब अध्यक्ष अंजु भंडारी एवं अर्चना सिसौदिया द्वारा प्रदान की गई। वहीं श्रीमती जोषी के साथ वरिष्ठ रोटेरियन विजय जोषी का अभिनंदन प्रतीक चिन्ह देकर रोटरी क्लब की ओर से वरिष्ठ रोटेरियन प्रमोद भंडारी, डाॅ. पीके पाठक, अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी एवं युवा रोटेरियन मनोज अरोड़ा ने करते हुए अभिवादन किया। इस अवसर पर उपस्थित षासकीय प्राथमिक विद्यालय खांडियाखाल की श्रीमती रेणु कछावा के षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उनका सम्मान इन्हरव्हील क्लब ने किया। बाद अपने उद्बोधन में श्रीमती कछावा ने इस क्लब द्वारा उनके विद्यालय में पूर्व की गई गतिविधियों से अवगत करवाया एवं इस हेतु क्लब के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की।
क्लब के कार्यां की दी जानकारी
इन्हरव्हील क्लब झाबुआ की अब तक की गई गतिविधियों से अध्यक्ष श्रीमती अंजु भंडारी ने डिस्ट्रीक्ट चेयमेरन श्रीमती जोशी को अवगत करवाया वहीं आगामी गतिविधियों की जानकारी सचिव अर्चना सिसौदिया ने दी। रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष यषवंत भंडारी ने इस अवसर पर बताया कि इन्हरव्हील क्लब झाबुआ द्वारा समाजेसवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे है। क्लब निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होकर सामाजिक गतिविधियों में हमेषा अग्रणी रहता है।
सभी के साथ मिलकर करे कार्य
बाद अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में श्रीमती जोषी ने क्लब की गतिििवधियां जानने के बाद उनकी सराहना करते हुए कहा कि आप सभी इन्हरव्हील पदाधिकारी रोटरी ‘क्लब मेन’ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करे। साथ ही कहा कि आप ऐसे कार्य जरूर करे, जिससे जरूरतमंद की मद्द होने के साथ इसका लाभ आपको भी प्राप्त हो सके। निर्धन लोगों की आवष्यकता वाले कार्य को पहले प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उसमें संस्था को लोगो लगाने से आपकी एक्टीविटी भी प्रदर्षित होगी। समारोह के अंत में आभार इन्हरव्हील क्लब की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रांका ने माना।
ट्रायसिकल प्रदान की गई
समारोह पष्चात् इन्हरव्हील क्लब एवं रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारियों ने मिलकर डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन श्रीमती जोषी की उपस्थिति में झाबुआ के समीपस्थ ग्राम रंगपुरा निवासी युवती पांगली दीता उम्र 32 वर्ष, जो दोनो से पैरों से विकलांग है, को ट्रायसिकल प्रदान की गई। ज्ञातव्य है कि श्रीमती पांगली को पूर्व में रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा आयोजित अधिष्ठान समारोह के दौरान ग्राम रंगपुरा मेंपेड वूमेन के रूप में कार्य करने हेतु भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी एवं रविन्द्रसिंह सिसौदिया भी उपस्थित थे। समारोह के पष्चात् इन्हरव्हील क्लब के महिला पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा श्रीमती जोषी के साथ झाबुआ-मेघनगर मार्ग पर अनास नदी के समीप संकेतक बोर्ड भी लगाएं गए।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !