डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन श्रीमती जोषी ने इन्हरव्हील क्लब ‘षक्ति’ के कार्यो की प्रसंषा की प्रसूति वार्ड में महिलाओं को किए गए कंबल वितरण

rakeshpotdda


अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि

झाबुआ अभीतक


झाबुआ। श्निवार को इन्हरव्हील क्लब झाबुआ ‘षक्ति’ की डिस्ट्रीक्ट .चेयरमेन श्रीमती संगीता विजय जोषी के अधिकारिक यात्रा पर आने पर स्थानीय षांति निकेतन सभा गृह में इन्हरव्हील क्लब ‘षक्ति’ द्वारा विषेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम की षुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। अपनी अधिकारिक यात्रा में श्रीमती जोषी ने इन्हरव्हील क्लब का एक सेवा संस्था के तौर पर परिचय करवाते हुए कहा कि क्लब की इस वर्ष की थीम ‘सषक्त एवं विकसित’ तथा ‘केयरिंग फोर ग्लर्स एंड वूमन्स’ को विस्तृत रूप से समझाया। साथ ही ग्रुप के सदस्याओं को पीडित मानवता की सेवा का संकल्प दिलवाया। श्रीमती जोषी ने क्लब की प्रगति रिपोर्टस देखकर इन्हरव्हील क्लब ‘षक्ति’ की सभी महिला युवा पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही कई अन्य प्रेरणादायी प्रोजेक्ट करने हेतु भी इस क्लब को प्रेरित किया। 
गर्भवती महिलाओं को पोष्टीक सामग्रीयां प्रदान की गई
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डाॅ. षेलू बाबेल ने बताया कि इन्हरव्हील क्लब ‘षक्ति’ झाबुआ द्वारा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे है। पिछले कुछ दिनों पूर्व ही क्लब ने वार्ड क्र. 04 मंे स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर वहां गर्भवती महिलाओं को पौष्टीक सामग्रीयां वितरित की। साथ ही बताया कि निर्धन महिलाओं की सेवा के लिए हमारा क्लब हमेषा प्रयासरत है। 
प्रसूति वार्ड में महिलाओं को कंबल वितरित किए गए
श्रीमती जोषी के साथ क्लब की सदस्याओं ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर यहां प्रसूति वार्ड में जाकर 20 ग्रामीण महिलाओं को आगामी षीत ़ऋतु को देखते हुए कंबल श्रीमती जोषी के मुख्य आतिथ्य में प्रदान किए गए। जनरल एवं एक्टीविटी मीटींग में श्रीमती जोषी ने क्लब को उनके किए गए कार्यों के लिए एक्सीलेंट क्लब से नवाजा गया। साथ ही इन्हरव्हील क्लब झाबुआ द्वारा षनिवार को अपने फलेग का उद्घाटन श्रीमती जोषी से करवाया गया। फलेग (ध्वज) में झाबुआ की संस्कृति की झलक देखकर एवं षक्ति का स्वरूप पाकर श्रीमती जोषी काफी अभिभूत हुई। उन्हें स्मारिका स्वरूप जिले की आदिवासी संस्कृति बेलगाड़ी एवं गुड्डे-गुडियां प्रदान की गई। क्लब के आगामी प्रोजेक्टस के बारे में जानकारी डाॅ. षैलु बाबेल ने दी। क्लब की रिपोर्ट सचिव षीतल जादौन एवं रक्षा गादिया ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत पायल जैन, निक्की जैन एवं निकीता जैन ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रितु सोडानी ने किया एवं अंत में आभार नेहा संघवी ने माना। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !