अमित शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार
झाबुआ। श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका झाबुआ द्वारा शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना पर 10 अक्टूबर को निकाले जाने वाले विशाल चल समारोह की व्यापक पैमाने पर तैयारियांे के क्रम में रविवार दोपहर 12.30 बजे स्थानीय बस स्टेंड के पीछे दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र पर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ सदस्य शैलेष दुबे ने झाबुआ में प्रतिवर्ष निकाले जा इस विशाल चल समारोह की महत्वता एवं इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी। वहीं समिति के सक्रिय सदस्य ओम शर्मा ने बताया चल समारोह में इस बार 21 आकर्षण रहेंगे। मुख्य आकर्षणों में स्टार भारत के रियालिटी शो के निमकी मुखिया की मुख्य अदाकारा निमकी कुमारी, मणिपुरा का बसंता रास के साथ मुंबई की बालिकाओं का मटकी फोड़ का अद्भुत प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
बैठक के प्रारंभ मंे जानकारी देते हुए समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री ओम शर्मा ने बताया कि विशाल चल समारोह शहर के बस स्टेंड के पीछे से दोपहर 12 बजे निकलना शुरू होगा। जिसमें सबसे आगे भगवान श्री गणेशजी के प्रतीक गजराज (हाथी), सजे संवरे ऊंट और उस पर सवार बच्चें, महांकाल फायरिंग मंडल द्वारा कड़ाबीन प्रदर्शन, स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम निमकी मुखिया में महिला सशक्तिकरण की आवाज बुलंद करती मुख्य किरदार निभाने वाली अदाकारा निमकी कुमारी उर्फ भूमिका गुरूंग, चैत्र माह की पूर्णिमा के अवसर पर श्री कृष्ण एवं राधाजी के प्रेम को प्रदर्शित करता मणिपुर के प्रसिद्ध लोक नृत्य बसंता रास के साथ स्टिक डांस की प्रस्तुति मणिपुर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दल द्वारा, खेतों में कड़ी मेहनत के बाद फसल लहलहाने पर किसान मस्ती में झूम उठता है, इस अवसर पर असम में तिवा नृत्य किया जाता है, जिसकी असम के अंर्तराष्ट्रीय दल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति, कर्णप्रिय स्वर लहरियांे से भरपूर गुजरात का प्रसिद्ध अमर बैंड, सोनी टीवी पर ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ के मंच के साथ अनेक अंर्तराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रस्तुति से समां बांध देने वाला मुर्षिदाबाद रैबनषे एकेडमी पष्चिम बंगाल के दल द्वारा प्रस्तुत हैरतंगेज कारनामे, युवा दिलों की धड़कन गुजरात के प्रसिद्ध गायक कमलेष बारोठ की आर्केस्टा के साथ प्रस्तुति, महाराष्ट्र का सुप्रसिद्ध लावणी नृत्य, युवाओं में तेजी से लोकप्रिय होते जा रहे पेटलावद के उभरते गायक लवनेष पुरोहित की गीतों की प्रस्तुति, प्रदेष के अनेक मंचों पर प्रस्तुति दे चुका मप्र के बेतुल शहर का प्रसिद्ध दल का गेंदी नृत्य, प्रसिद्ध संतांे की सवारी, मां शारदेयजी की चिताकर्षक प्रतिमा, जो इंदौर मंे तैयार की जा रहीं है, एषियाई खेलों में पुरूषों के साथ प्रतिस्पर्धा कर कांस्य जीतकर प्रदेष एवं देश का गौरव बढ़ाने वाली हर्षिता तोमर, मुंबई की 80 बालिकाओं द्वारा मटकी फोड़ का अद्भूत प्रदर्षन, राजस्थान का प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य के साथ गुजरात के सुप्रसिद्ध आदिवासी गीतों के गायक विक्रम चैहान एवं अर्जुन आर मेड़ा के साथ आने वाली गुजरात की फिल्मी सेलिब्रिटीस की प्रस्तुति, उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के हमशक्ल छत्तीसगढ़ रायपुर के श्री चैपड़ा के साथ दो-अन्य नृतक दलों की प्रस्तुतियां शामिल है। बस स्टेंड पर महामंडलेष्वर प्रणवानंदजी महाराज के साथ अन्य संत की भी समारोह में शिरकत करेंगे।
चल समाराहे का यह रहेगा मार्ग
यात्रा के मार्ग के बारे में समिति के सक्रिय सदस्य संजय शाह ‘लालाभाई’ ने बताया कि विशाल चल समारोह शहर के बस स्टेंड, जिला चिकित्सालय मार्ग, फव्वारर चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, सरदारभगतसिंह मार्ग, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा चैक, नेहरू मार्ग होते हुए राजगढ़ नाका पर समापन होगा। जिसमें सर्वप्रथम नेचरल रेसिडेन्सी से ही प्रतिभाओ का प्रदर्शन शुरू हो जायेगा। जिसमें बस स्टेण्ड, छतरी चैक, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, राजवाडा चैक, गोवर्धनाथ मंदिर, राजगढ नाका आदि स्थानो पर कलाकारो के द्वारा प्रस्तुतीयां दी जायेगी। इसके बाद 10 अक्टूम्बर की रात्री से लेकर 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन राजगढ़ नाका गरबा प्रांगण पर गरबा रास का आयोजन के साथ प्रतिदिन झांकीयां भी सजाई जाएगी।
29वें वर्ष में प्रवेष कर रहीं समिति
समिति के मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ सदस्य शैलेष दुबे ने बताया कि यह समिति का 29वां वर्ष है। विगत 17 वर्षों से चल समारोह में सभी की सहभागिता के लिए इस दिन जिला प्रषासन द्वारा अपनी ओर से स्थानीय अवकाश भी घोषित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी इस दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जल्द ही मप्र सरकार द्वारा इसे मप्र के उत्सवों में शामिल किया जाने वाला है। इस चल समारोह का उद्देश्य समाज में जागरण लाना है, इसके लिए समिति को करीब 2-3 महीने पूर्व से तैयारियां प्रारंभ करना पड़ती है। सभी सदस्यों को एक-एक आकर्षण के साथ रहने की जवाबदारी के साथ अलग-अलग व्यवस्थाओं में लगाया जाता है। समिति द्वारा एक अलग से चयन समिति बनाई गई है, जो नए-नए आकर्षणों का चयन कर उन्हें आमंत्रित करती है। सभी के सहयोग से यह आयोजन निरंतर भव्य और विषाल बनता जा रहा है।
ये थे उपस्थित
समिति के मीडिया प्रभारी कु. दशरथसिंह पंवार गोलू ने बताया कि पत्रकारवार्ता के दौरान समिति के सक्रिय सदस्यों में राकेश परमार, तेजनारायण द्विवेदी, दिलीप घोटकर, दिनेश पालिवाल, ईरशाद कुरैशी, निर्मल जैन, संजय डाबी, अब्बू दादा त्रिवेदी, उदय बिलवाल, धर्मेन्द्रसिंह सोलंकी, अनिरूद्ध सिसौदिया, विनायक अहेरिया के साथ मातृ शक्ति में श्रीमती सुषमा दुबे, श्रीमती किरण शर्मा, सीमा त्रिवेदी, हेमा शाह, एकता सोनी आदि उपस्थित थी। अंत में आभार समिति के युवा सदस्य मुकुल सक्सेना ने माना।