प्राचीन संस्कृति और परंपरा को बनाएं रखने में महत्वपूर्ण योगदान है आर्य समाज का - यषवंत भंडारी रोटरी क्लब ‘मेन’ ने किया परिसर में पौधारोपण

rakeshpotdda


अमित शार्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार

झाबुआ। षहर के समीपस्थ ग्राम अंतरवेलिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम पर तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 5 अक्टूबर, षुक्रवार को आर्य सम्मेलन एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा आश्रम परिसर में स्थापित रोटरी वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी उपस्थित थे। विषेष अतिथि वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का, एमएल फुलपगारे एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन रहे। आर्य समाज की ओर से अतिथि में महू से पधारे सभा प्रचारक         पं. सुरेषचन्द्र षास्त्री एवं विनोद षास्त्री, प्रधान भीमसिंह आर्य, वैद्य धर्मवीर षास्त्री मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आश्रम परिसर में समाज का ध्वज का रोहण सभी अतिथियों द्वारा मिलकर किया गया। पष्चात् रोटरी:‘मेन’ की ओर से आश्रम परिसर में स्थापित रोटरी वाटिका में फलदार पौधे आम, अमरूद, बादाम, कटहल के 15 पौधे लगाकर पयार्वरण को बढ़ावा देने का संदेष दिया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के साथ आश्रम के बच्चों ने भी अपने हाथों से खोदे गए गड्ढ़ों में पौधे लगाकर प्रकृति प्रेम को प्रदर्षित किया। बाद रोटरी क्लब के साथ बच्चों ने मिलकर परिसर की सफाई भी की।
बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कम नहीं
वरिष्ठ रोटेरियन श्री फुलपगारे ने कहा कि इस आश्रम के बच्चें असुविधाओं के बीच भी काफी होनहार है और उनमें प्रतिभा की कोई कम नहंी है। यह बच्चें आगे चलकर इंजिनियर, डाॅक्टर, समाजसेवी बनने वाले है। बस इन्हें समय-समय पर प्रोत्साहन की आवष्यकता है। रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री यादव ने तीन दिवसीय सफल आयोजन हेतु आश्रम संचालकों को बधाई दी। इस अवसर पर सभा प्रचारक विनोद षास्त्री ने कहा कि आर्य समाज द्वारा इस आश्रम की व्यवस्था का जिम्मा लिया गया है, इस हेतु कार्यकारिणी भी गठित की गई है, जो आश्रम की सारी व्यवस्थाएं देखेगी। सम्मेलन में पं. सुरेषचन्द्र षास्त्री ने भी आश्रम को हर संभव सहयोग करने का आष्वासन दिया।
स्व. सुश्री वंदना वैदिक को दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर संयुक्त रूप से सभी अतिथियों एवं आश्रम के बच्चों द्वारा मिलकर आश्रम के संस्थापक पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक की पुत्री स्व. सुश्री वंदना वैदिक का जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। साथ ही आश्रम के बच्चों द्वारा योग का प्रदर्षन किया गया। इस अवसर पर  रोटरी क्लब के कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी के साथ आश्रम से जुड़े विद्या भारती वैदिक, निर्भयसिंह आर्य, दीपक वैदिक, रूमाल खराड़ी, वरसिंह भगत, जगदीष भगत, बाबू विजय कटारा भीमकुंड, दातारसिंह पंवार रतलाम, चुन्नीलाल भगत उमरादरा, भादु भगत, श्रीमती मनीषा वैदिक, श्रीमती मीरा चैहान, मनोज गोस्वामी थांदला, दिनेष अग्रवाल रानापुर आदि उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन आश्रम के संस्थापक पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक ने किया एवं आभार षांति पाठ के साथ खेमचंद आर्य ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !