अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-गत 27 आक्टोम्बर को पेटलावद क्षेत्र के प्रतापपाडा के पास एक महिला की लाश पाई गई थी जिसकी हत्या का खुलासा एसपी महेश्वचन्द जैन के मार्गदर्शन में ओर एसडीओपी पेटलावाद सुश्री स्टेला सुलिया के सफल नेतृत्व में पुलिस ने आज कर दिया ।
पुलिस ने आज अवैध संबंधों के चलते की गई हत्या के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी मडिया को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी श्री महेश चंद जैन द्वारा इस प्रकरण को सुलझाने वाले राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को 5 हजार के पुरस्कार दिये जाने तथा एसडीओपी पेटलावद एवं प्रोबेषनल एसपी को प्रसशापत्र दिये जाने की प्रेसवार्ता के दोरान जानकारी दी । एसपी महेश चंद जैन द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया
घटनाक्रम इस प्रकार है -----
27 अक्टूबर को 11:00 बजे चौकी प्रभारी सारंगी को सूचना मिली की ग्राम प्रताप पाड़ा के पास निर्जन स्थान में पुलिया के नीचे एक महिला की निर्वस्त्र लाश पड़ी है सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सारंगी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए मौके के लिए रवाना हुई | मौके पर एक महिला उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष की लाश पुलिया के पाइप के अंदर निर्वस्त्र अवस्था में उल्टी पड़ी थी लाश के फोटोग्राफ्स करवाएं मृतिका के दाहिने हाथ पर पुनी बेन जयंतीभाई लिखा था तथा आसपास के ग्रामीणों को मृतिका के चेहरे को दिखाकर पहचान करवाने की कोशिश की | परंतु किसी ने पहचानने से इंकार कर दिया |पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या कर साक्ष्य छिपाने का अपराध पाए जाने से थाना पेटलावद में धारा 302 और 201 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटनास्थल के आसपास बारीकी से तलाश करने पर एक छोटी सी पर्ची पर कांति डामोर का नाम एवं मोबाइल नंबर लिखा मिला | जब कांति डामोर का पता कर उसे मृतिका का फोटो दिखा कर पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतिका का नाम पूनम उर्फ पूनी है पिछली राखी के समय मेरी पत्नी मर गई थी तो मुझे दूसरी औरत लाना थी तो मेरे भाई कल जी ने मुझे कहा कि एक औरत है फिर कल जी और संजय सिसोदिया ने मुझे मडिया से मिलवाया और मडिया ने पुनी बाई को मेरी औरत बनाने के लिए साथ कर दिया परंतु मैंने उससे आधार कार्ड पूछा तो उसने मना कर दिया कि मेरे पास आधार कार्ड नहीं है तो फिर मैंने कलजी और संजू के सामने मडिया को पुनी को वापस कर दिया और म़डिया पूनी को अपने साथ लेकर चला गया |कांतिलाल की जानकारी पर से जब मडिया को पकड़कर सारंगी चौकी लाकर पूछताछ की तो पहले उसने कुछ नहीं बताया परंतु बाद में टीम द्वारा लगातार घंटों की पूछताछ के बाद मडिया ने जो बताया वह बड़ा ही दर्दनाक था ।
मडिया ने बताया कि 2 वर्ष पहले मैं अहमदाबाद में काम करने गया था वहां पर मेरा पूनी बहन से संबंध हो गया तब से मैं और पुनी एक दूसरे के संपर्क में थे | बाद में पुनी बाई अपने पति से झगड़ा करके अपने 4 साल के बच्चे को लेकर मेरे पास आ गई | परंतु मेरे घर में पहले से औरत थी इस कारण की में दूसरी औरत रखूंगा तो मेरी ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट करेंगे तो मैंने अपने राखी डोरा के साले गुड्डू के घर पर पुनी को रख दिया | परंतु पुनी वहां से भागकर फिर मेरे पास आ गई | तब मुझे पता चला की कांति डामोर को औरत लाना है तो मैंने कलजी और संजय सिसोदिया के बताने पर पुनी को कांति डामोर के साथ भेज दिया परंतु पुनी वहां पर भी नहीं रहना चाहती थी तो कांति वापस पुनी को मेरे पास छोड़ गया और पूनी मेरे साथ जाने की जिद करने लगी | परंतु घर पर पहले से ही एक औरत थी इस कारण मैंने पुनी को प्रताप पाड़ा के पास सुनसान इलाके में ले जाकर गला घोट दिया और फिर उसके सभी कपड़े निकाल कर लाश को पुलिया के पाइप के अंदर रख दिया और जब देखा की पुनी की सांस चल रही है तो उसके सिर में जोर से पत्थर मार दिया जिससे वह मर गई थी | उसके बाद पुनी के छोटे लड़के को भी गला दबाकर मार डाला और लड़के को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ग्राम धावड़दा गुणावत के बीच में पुलिया के अंदर पाइप में रख दिया तथा लड़के के सभी कपड़े उतार लिए ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके | पुलिस द्वारा आरोपी के मेमोरेंडम पर से बालक की लाश बरामद की गई आरोपी से पूछताछ जारी है | अज्ञात महिला की अंधी हत्या का खुलासा करने में एसडीओपी पेटलावद सुश्री स्टेला सूलिया उप पुलिस अधीक परीवीक्षा श्री पूजा शर्मा थाना प्रभारी पेटलावद नरेंद्र वाजपई चौकी प्रभारी सारंगी अंजली श्रीवास्तव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही |पेटलावद पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने संपूर्ण टीम को बधाई दी |