विधानसभा निर्वाचन हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत राशन कार्डो पर स्टीकर लगाये गये

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा  (झाबुआ अभीतक)

झाबुआ-विधानसभा निर्वाचन 2018 के चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु जिले मे स्वीप गतिविधियो के अंतर्गत कलेक्टर श्री आशिष सक्सेना के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा श्री मुकुल त्यागी  के मार्गदर्शन में एव एसएस गामड़ के नेतृत्व में जिले में राषन लेने वाले दो लाख परिवार को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए राषन कार्डो पर स्टीकर लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी कडी में कंजावानी राणापुर में नवाचार करते हुए राशन कार्ड पर स्टिकर लगाकर वितरित किये।इस अभियान का संचालन खाद्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !