शनिवार को राजवाडा चौक पर होगा विराट कवि सम्मेलन,, पोस्टर का किया गया विमोचन,,धुमधाम से होगी श्री गणेश जी की स्थापना

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा [झाबुआ अभीतक ]
राकेश पोददार झाबुआ  । सार्वजनिक गणेश मंडल राजवाडा चौक झाबुआ द्वारा आगामी 15 सितम्बर कोरात्री 8-30 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन राजवाडा चौक पर किया जावेगा । श्री बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया एवं सुरेशचन्द्र जैन पप्पु भैया के  सौजन्य से आयोजित होने वाले इस विराट कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि एवं साहित्य प्रतिभाऐं अपनी रचनाओ  के माध्यम से लोगो  को साहित्य सुरभि का रसास्वादन करायेगें । बुधवार को दोपहर में राजवाडा चौक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में कवि सम्मेलन के पोस्टर्स बेनर्स का विमोचन किया गया । कवि सम्मेलन के संयोजक नीरजसिंह राठौर एवं मनीष व्यास ने बताया कि कवि सम्मेलन में जानी बैरागी हास्य रस धार, संजय शुक्ला वीर रस राजस्थान, चेतन चर्चित लाफ्टर शो मुबई, अशोक सुंदरानी लाफ्टरा हंगामा मुंबई, मीरा दीक्षित श्रृगाररस हाथरस उप्र, बाबु बंजारा गीतकार बोरा राजस्थान, अपनी रचनाओं से  मनोंरंजन करेगें । कवि सम्मेलन के सूत्रधार धीरज शर्मा हास्य रस नालछा जिला धार रहेगें । पोस्टर विमोचन के अवसर पर नीरजसिंह राठौर, डा. केके त्रिवेदी, राजेन्द्र अग्निहौत्री, नानालाल कोठारी, मनीष व्यास, राजेन्द्र सोनी, निरंजन चैहान, राजेश नागर, जितेन्द्र शाह, मनोज कोठारी, भागवत शुक्ला, रविराजसिंह राठोर, बहादूर भाटी आदि उपस्थित थे। संयोजक नीरज राठौर ने नगर एवं अंचल की साहित्यप्रेमी जनता से इस कवि सम्मेलन का अधिक से अधिक संख्या में पहुूचकर लाभ उठाने की अपील की है ।
गणेशोत्सव के  अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री एवं महासचिव नानालाल कोठारी ने बताया कि आज 13 सितम्बर को  सार्वजनिक गणेशोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ धुमधाम के साथ होगा । प्रातः 10 बजे से राजवाडा चैक स्थित  श्री सत्यनारायण मंदिर से श्री गणेशजी की प्रतिष्ठा के लिये बेंड बाजो के साथ श्रीजी की प्रतिमा का विशाल चल समारोह निकाला जावेगा जो नगर के मुख्य मार्गेा से होता हुआ राजवाडा चौक पहूंचेगा जहां दोपहर 12 बजे विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ पण्डित भागवत शुक्ला, जनार्दन शुक्ला, शरद शुक्ला, जैमिनी शुक्ला,  द्वारा गणेश जी की स्थापना की जावेगी तथा महामंगल आरती एवं प्रसादी का वितरण होगा । सायंकाल 8 बजे से श्री सत्यनारायण मंदिर पर आचार्य जै मिनी शुक्ला द्वारा गणेश पुराण का वाचन किया जावेगा । गणेशोत्सव समिति के रामगोपाल सोनगरा, लोकेन्द्रसिंह चैहान, सत्यदेव शमर्रा, रविराज, सुरेश कांठी, मनोज कोठारी ने इस अवसर पर समस्त धर्मप्राण जनता से कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !