झाबुआ- पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन ने बताया कि 15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 16 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर माननीय प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुर्नवास विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (राज्यमंत्री) म.प्र. शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर सम्मानित किया गया है:-
इन्हें किया गया सम्मानित -----
1. उप निरीक्षक श्री अशफाक खान, थाना प्रभारी कालीदेवी
2. उप निरीक्षक श्री रामसिंह मालवीय, तैनात थाना यातायात झाबुआ।
3. उनि एम.टी. श्री सवाई सिंह सोलंकी, तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ
4. सउनि श्रीमती अनीता तोमर, तैनात निर्भया मोबाइल
5. सउनि श्री महेश भामदरे, तैनात थाना मेघनग
6. सउनि (रेडियो) श्री नवल सिंह निनावा, तैनात रेडियो शाखा
7. सउनि(अ) श्री राजेश निनामा, तैनात पु.अ.कार्यालय
8. सउनि विसबल श्री कैलाश परिहार, तैनात 15वीं वाहिनी ई कंपनी कैम्प झाबुआ।
9. आर. 132 श्री बिसनसिंह, तैनात 15वीं वाहिनी ई कंपनी कैम्प झाबुआ।
10. प्र.आर. श्रीमती कुमुदनी शर्मा, तैनात पु.अ.कार्यालय झाबुआ
11. प्र.आर. 535 श्री बलवीर, तैनात थाना थांदला
12. आर. 876 श्री जगदीश, तैनात अश्वारोही बल झाबुआ
13. आर. श्री रमेश सेमलिया, तैनात जिला विशेष शाखा
14. म.आर. 458 श्रीमती कविता, तैनात निर्भया मोबाइल
15. आर. चालक 63 श्री सुनील बच्चन, तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ
16. आर.176 ट्रेडमेन श्री जगदीश, तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ