अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आये श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, एवं झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता समारोह के पश्चात हाथी पावा पहाडी पर विकसित पर्यटन स्थल पर पहुंच कर मध्यप्रदेष का तीसरा सबसे ऊंचा 100 फीट ऊंचा तिरंगा झण्डा फहराया। हाथीपावा पहाडी पर सनसेट पाइंट का अवलोकन किया एवं जिले मे विकसित इस पर्यटन स्थल के कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सामाजिक संगठन एवं आमजन द्वारा किये गये प्रयासो की सराहना की। श्री सारंग ने हाथीपावा पर्यटन स्थल पर घुडसवारी की एवं झूला झूलने का आनंद भी लिया।