पुलिस लाइन झाबुआ में “करियर एवं जीवन दर्शन” पर मार्गदर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं और आमजन ने लाभ लिया।करियर का चुनाव अपनी रुचियों के आधार पर करना चाहिए= प्रोफेसर गोतम

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा ( झाबुआ अभीतक)
झाबुआ=झाबुआ पुलिस द्वारा पुलिस लाइन झाबुआ में "करियर एवं जीवन दर्शन" विषय पर एक विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की पहल पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा की गई, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में इसे संपन्न किया गया।
          इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं को करियर के प्रति मार्गदर्शन देना तथा आमजन को जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचारशील बनाना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के ख्यातिप्राप्त प्रोफेसर श्री संत प्रसाद गौतम उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उनका परिचय देते हुए बताया कि प्रोफेसर गौतम के नाम 125 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं एवं उन्होंने दर्जनों वैज्ञानिक पेटेंट भी हासिल किए हैं।
       पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी, विशेष रूप से वे छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
            प्रोफेसर श्री गौतम ने अपने व्याख्यान में युवाओं को सफलता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य पर एकाग्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई को बोझ न मानते हुए उसमें आनंद ढूँढना चाहिए, जिससे विषय पर पकड़ मजबूत होती है और दीर्घकालीन स्मरण क्षमता विकसित होती है।
            उन्होंने यह भी समझाया कि जैसे शरीर खुद ही कई रोगों से लड़ने की क्षमता रखता है, वैसे ही इंसान को बार-बार असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि बार-बार प्रयास करते रहना चाहिए। सफलता एक सतत प्रक्रिया है और उसके लिए परिश्रम आवश्यक है।
        अपने वक्तव्य में उन्होंने यह भी कहा कि करियर का चुनाव अपनी रुचियों के आधार पर करना चाहिए, न कि दूसरों के दबाव में। यदि हम अपने कार्य में रुचि रखते हैं, तो सफलता की राह भी आनंदमय हो जाती है।
           
          कार्यक्रम के समापन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया ने उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों, आमजन और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
         इस अवसर पर प्रोफेसर श्री संत प्रसाद गौतम, पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल, श्रीमती मधुलिका शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, प्रोफेसर केके त्रिवेदी, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
        कार्यक्रम का समापन उत्साह, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा के वातावरण में हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !