दहेज में 10 लाख रुपये मांगने वाले पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा। । सामाजिक कुरीति के विरुद्ध झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ =पुलिस अधीक्षक  पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में जिले में भांजगड़ी प्रथा (दहेज दापा) जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपालसिंह महोबिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री अनुरक्ति साबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया व उनकी पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
घटना का विवरण:
घटना दिनांक को फरियादी बबलु पिता नरसिंह डामर उम्र 23 वर्ष निवासी काचरोटिया अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान आरोपी मनसुर पिता अमरसिंह परमार, अशोक पिता मनसुर परमार, ईश्वर पिता अमरसिंह परमार, दिनेश पिता अमरसिंह परमार, प्रकाश पिता अमरसिंह परमार, पारीबाई पति मनसुर परमार (सभी निवासी काचरोटिया) वहां आए और फरियादी से उसकी पत्नी अनिता परमार के साथ रहने के एवज में 10 लाख रुपये की अवैध मांग करने लगे।
आरोपियों ने फरियादी और उसकी पत्नी को गालियां दी, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 249/2025 अंतर्गत धारा 119(2), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
त्वरित कार्यवाही:
अनुसंधान के दौरान चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक दीपक देवरे द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मनसुर पिता अमरसिंह परमार, अशोक पिता मनसुर परमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही से समाज में फैली भांजगड़ी प्रथा व दहेज दापा की कुरीतियों पर अंकुश लगेगा और लोगों में सकारात्मक संदेश गया है।
सराहनीय योगदान:
उक्त कार्यवाही में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा:
थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया, चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक दीपक देवरे, चालक आरक्षक क्रमांक 623 मोतीलाल डिण्डोर, आरक्षक क्रमांक 113 पंकज राजावत
इस सफल एवं सशक्त कार्यवाही की समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !