(अमित शर्मा) झाबुआ अभीतक
झाबुआ-आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी । जिसमे प्रदेश के सभी कलेक्टर्स ,विधायक,जन अभियान परिषद के संयोजक उपस्तिथ थे। बेठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा झाबुआ कलेक्टर आशीश सक्सेना से पूछा गया कि मुख्यमंत्री सबल योजना में सत्यापन हो चुका है,कार्ड प्रिंट ले लिए दिया जा चुका है ,ग्राम पंचायत एवं जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन हो चुका है इस पर से कलेक्टर झाबुआ श्री आशीष सक्सेना ने कहा सभी कार्य समय पर कर लिए गए है ।जिस पर से मुख्यमंत्री ने कलेक्टर श्री सक्सेना की प्रशंषा करते हुए कहा कहा कि अब झाबुआ स्मार्ट हो गया है एव समय पर कार्य करने पर बधाई प्रेषित करी।