स्पोटर्स जोन रहा वीपीएल-2 का विजेता,, रंगारंग समारोह के रूप में हुआ व्यापारी प्रीमियर लीग का समापन,,

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वावधान में आयोजित की जा रहीं 6 दिवसीय व्यापारी प्रीमियर लीग (रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता) का शनिवार देर रात समापन हुआ। अंतिम दिन मैच देखने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पूरे शहर में लोग उमड़े और इस दिन हुए सेमीफायनल एवं फायनल मैचों का जमकर  लुत्फ उठाया। साथ ही खिलाड़ियों का हर बाल पर हौंसला अफजाई किया। अंतिम दिन पूरा मैदान अतिथियों एवं र्दाकों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। फायनल मैच स्पोटर्स जोन वर्सेस विमल केसरी का हुआ। जिसमें शानदार एवं एक तरफा जीत स्पोटर्स जोन की टीम ने हासिल की और प्रथम पुरस्कार तथा ट्राफी पर कब्जा कर लिया। द्वितीय स्थान पर विमल केसरी की टीम रहीं। तृतीय स्थान केशव लायंस की टीम ने प्राप्त किया। सभी मैचों के पश्चात् अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं वीपीएल-2 के सूत्रधार नीरजसिंह राठौर ने बताया कि स्पर्धा के अंतिम दिन, शनिवार रात 2 सेमीफायनल मैचों में प्रथम सेमीफायनल विमल केसरी एवं केशव लायंस के बीच हुआ। जिसमें विमल केसरी ने जीत हासिल कर फायनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफायनल मैच स्पोटर्स जोन वर्सेस राज रायडर्स का हुआ, जो काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी कर स्पोटर्स जोन ने 8 ओवरों में 150 रन बनाकर राज रायडर्स के सामने कठिन चुनौती पे की, जिसे राज रायडर्स पार कर लेता, लेकिन अचानक कप्तान अजय राजपुरोहित के आउट हो जाने से अंतिम गेंद के बाद स्पोटर्स जोन ने 10 रनों से जीत हासिल कर ली।
फायनल मैच स्पोर्टस जोन ने जीता-----
इस तरह फायनल मैच स्पोर्टस जोन और विमल केसरी के मध्य हुआ। जिसमें एक तरफा जीत स्पोर्टस जोन की टीम ने हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए विमल केसरी की टीम अपने श्रेष्ठ प्रर्दान को बरकरार नहीं रख सकी और 10 ओवरों में महज 68 रन ही बना सकी, जवाब में स्पोर्टस जोन के शादिह अली के आतिी 57 रनों की बदौलत मात्र 4.2 ओवरों में उक्त टीम ने जीत दर्ज कर ली। शाहिद अली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस तरह विजेता टीम कप्तान वाहिद की टीम रहीं और उप विजेता टीम विमल केसरी बनी। इसके साथ ही तीसरे स्थान के लिए राज रायडर्स एवं केव लायंस के बीच मैच खेला गया। जिसमें केव लायंस ने इस टूर्नामेंट का तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की गई
सकल व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष राजेश शाह एवं मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने बताया कि समापन समारोह का उद्घाटन रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया। श्री भूरिया ने अपने उद्घाटन व्यापारी संघ द्वारा करवाए जा रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता की जमकर प्रसां की गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमे डोी, प्रका रांका, नामदेव आचार्य, हर्ष भट्ट सहित अनेक पदाधिकारी मौजदू थे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उद्य़ोपगति एवं वरिष्ठ समाजसेवी बृजेन्द्र चून्नू शर्मा एवं सुरेचन्द्र जैन (पप्पू भैया) उपस्थित थे। जिनके द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं स्थान पर रहने वाली टीमों को नगद पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की गई। प्रथम पुरस्कार रोटरी क्लब आजाद की ओर से 31 हजार रू. एवं ट्राफी स्पोर्टस जोन को, द्वितीय पुरस्कार भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास शाह की ओर से 21 हजार रू. एवं ट्राफी विमल केसरी को, तथा तृतीय पुरस्कार बालाजी मोटर्स टेफे के आोक शर्मा की ओर से 11 हजार रू. एवं ट्राफी केव लायंस को प्रदान की गई। आयोजन में ट्राफी के संयोजक रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना थे, जिनका सम्मान भी इस दौरान सकल व्यापारी संघ द्वारा किया गया। वीपीएल-2 के प्रायोजक विमल ईलायची के विाल कटकानी का सम्मान सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफ भेंटकर किया गया। पूरे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी इस दौरान पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कारों की लगी बौछार

इस दौरान उपहारों एवं पुरस्कारों की बाछौर लगी। 18 वर्ष से कम उम्र के उभरते प्रतिभावान खिलाड़ियों में बेस्ट फिल्डर कार्तिक देवड़ा, बेस्ट बल्लेबाज निखिल चौहान एवं बेस्टर बॉलर के पुरस्कार से समकित कोठारी को पुरस्कृत किया गया। 40 वर्ष के ऊपर अच्छा प्रर्दशन करने पर लालाभाई हरि शाह को शील्ड एवं 2100 रू. नकदी पुरस्कार दिया गया। स्पर्धा में बेस्ट फिल्डर प्रभव वाखला, बेस्ट कीपर र्दान शुक्ला, बेस्ट बॉलर हरि सोनी, बेस्ट बेट्समेन मोनू सकलेचा, बेस्ट ऑलराउंडर एवं मेन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार शाहिद अली को दिया गया। विशेष सहयोग देने पर शहर के सभी 15 पीटीआई (खेल प्रिक्षकों) का सम्मान किट एवं प्राशस्ति पत्र देकर किया गया। जल व्यवस्था के लिए जय भंडारी एवं विशेष सहयोग के लिए अजय रामावत, संजय कांठी, डॉ. वैभव सुराना, बहादुर भाटी, आशोक शर्मा, मन्नू क्रिकेट क्लब झाबुआ, स्पोर्टस क्लब, र्दशन शुक्ला, अजय पंवार, योगेश सोनी, एसआर केबल नेटवर्क के कार्यकर्ताओं सहित सभी सहयोगियों का सम्मान सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने किया। समापन कार्यक्रम का सफल संचालन व्यापारी संघ के सह-सचिव पंकज जैन मोगरा ने किया एवं अंत में आभार व्यापारी संघ सचिव कमले पटेल ने माना। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !