माधोपुरा मुक्तिधाम के विकास को लेकर सर्व समाज की मुक्तिधाम पर हुई बैठक,, सभी ने इस पुनित कार्य में सहयोगी एवं सहभागी बनने का लिया संकल्प

JHABUA ABHITAK

(अमित शर्मा) झाबुआ अभीतक
झाबुआ । नगर के प्रमुख  माधोपुरा मुक्तिधाम के विकास एवं व्याप्त समस्याओं से मुक्ति दिलानें के लिये रविवार को प्रातः 8 बजे से माधोपुरा मुक्तिधाम पर मंथन बैठक का आयोजन नगर के सर्व समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया । इस बैठक मे माधोपुर  मुक्तिधाम का कैसे विकास किया जावे तथा आगामी प्रस्तावित कामों को पूरा करने के लिये क्या कदम उठावे जाये इस पर गहन विचार मंथन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शेलेश दुबे ने  आगन्तुक सर्वसमाज के प्रतिनिधियों, नगर के गणमान्यजनों  को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक मुक्तिधाम के विकास के लिये जो कुछ काम हुए हे वह सबके सामने है । इस मुक्तिधाम को ऐसा विकसित बनाना है  कि नगर के सबसे बडे एवं प्रमुख मुक्तिधाम को बाहरी व्यक्ति भी आकर देखते तो नगर के समाजों के समाजों का आईना साफ झलक सकें । उन्होने उपस्थित गणमान्यजनों से आव्हान किया कि इस पुनित कार्य में सभी पूरे मनोवेग के साथ जुडे एवं इसके विकास के लिये अपने सुझाव भी देवें ।
वरिठ पत्रकार यशवंतसिंह पंवार ने  बैठक में मुक्तिधाम के विकास के लिये अभी तक कितना काम हुआ तथा आगे क्या काम प्रस्तावित है, के बारे में विस्तार से बताते बताते हुए  प्रस्ताव दिया कि यहां पर 3 सीसी रोड का निर्माण कराया जाना आवयक है, रिटर्निंग वाल निर्मा, पेवर्स लगाने के अलावा बडे पैमाने पर मुक्तिधाम पर वृक्षारोपण  करानाजरूरी है । वही मुक्तिधाम परिसर मे भगवान शिवजी का मंदिर, एक सुंदर बगीचे का निर्माण , चौकीदार का आवास निर्माण, दसवें की क्रिया के लिये घाट के पास एक हाल का निर्माण, अनास नगदी का गहरीकरण का कार्य, स्टाप डेम की मरम्मत, बाउंडरीवाल की दुरूस्ती, मुख्य द्वार के गेट का निर्माण के साथ ही समतलीकरण कार्य किया जाना प्रस्तावित है । जिस पर करीब 40 लाख के आसपास आर्थिक व्यय होने की संभावना है ।
इस अवसर पर मुक्तिधाम के कायाकल्प के लिये दानदाताओं की सूची का वाचन बैंक अधिकारी सुशील सिसौदिया ने किया । जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डा. विक्रांत भूरिया ने अपने सबांधन मे कहा कि सांसद द्वारा लोकापयोगी कार्यो के लिये हमेशा सांसद निधि से राशी का प्रदाय किया जाता है। सकल व्यापारी संघ के मुक्तिधाम के लिये, राजवाडा चौक में मंच निर्माण के लिये सांसद महोदय ने मांग अनुसार राशी अपनी निधि से प्रदान की है । माधोपुरा मुक्तिधाम के लिये भी उनकी ओर से सांसद निधि से 5 लाख रूपये की राशी प्रदान की जावेगी ।
रविवार को संपन्न बैठकमें ही करीब 7 लाख रूपये की रकम दिये जाने की घोशणा हुई । बैठक में उदय बिलवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया पार्षद नरेन्द्र संघवी, संतोश कहार,  वरदिया जी , भगवतीलाल शाह, सहित नगर के सभी समाजों के प्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !