रिंकू रुनवाल [झाबुआ प्रतिनिधि ]
झाबुआ[। मप्र महिला आयोग एवं विचार योग फाउंडेशन के तत्वावधान में पांच विषय समझदार बेटी, लैंगिक समानता, सहीं परवरिश, कुप्रथाओं को मिटाओ एवं नारी सशक्तिकरण पर जन सामान्य को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में परहित संस्था के सौजन्य से ‘समझदार बेटी’ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बनाए गए पोस्टर का विमोचन कलेक्टर आशीष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर, संगिनी आरजू, दुर्गा पंवार, परहित संस्था से अभिभाषक शकुंतला अहिरवार, सुभद्रा एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
झाबुआ[। मप्र महिला आयोग एवं विचार योग फाउंडेशन के तत्वावधान में पांच विषय समझदार बेटी, लैंगिक समानता, सहीं परवरिश, कुप्रथाओं को मिटाओ एवं नारी सशक्तिकरण पर जन सामान्य को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में परहित संस्था के सौजन्य से ‘समझदार बेटी’ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बनाए गए पोस्टर का विमोचन कलेक्टर आशीष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर, संगिनी आरजू, दुर्गा पंवार, परहित संस्था से अभिभाषक शकुंतला अहिरवार, सुभद्रा एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।