झाबुआ पुलिस को सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई,

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ पुलिस को ट्वीट कर बधाई दी है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जलते हुए मकान में गैस सिलेंडर बाहर निकाल कर एक बड़े हादसे को टालने वाले आरक्षक बलवीर सिंह का अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण सराहनीय है ओर प्रेरणा स्रोत है जनसेवा के लिए संकल्पित झाबुआ पुलिस बधाई की पात्र है । 
यह था पूरा मामला----गत दिनों कल्याणपुरा के चारण मोहल्ले में अज्ञात कारण से कन्हैयालाल परमार के मकान में आग लग गई थी जिससे मकान आग में झुलस रहा था घर के लोग तो बाहर आ गए थे परंतु घर के अंदर सिलेंडर का खतरा बना हुआ था यदि सिलेंडर फ़ट जाता कन्हैयालाल के मकान के साथ साथ आसपास के मकान को भी खतरा था  तभी प्रधान आरक्षक बलवीरसिंह ने अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए जलते हुए मकान में गये ओर वहां रखा गेस का सिलेंडर उठा कर लाये जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टला। आरक्षक बलवीर सिंह की इस बहादुरी भरे कार्य से एसपी झाबुआ श्री महेशचंद जैन ने भी उनका बुके देकर सम्मान किया ओर पुलिस विभाग का गोरव बताया। एसपी श्री जैन ने बताया कि प्रधान आरक्षक बलवीर के इस साहसी कार्य हेतु 5000 का इनाम का प्रस्ताव  पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !