(अमित शर्मा)
झाबुआ-जिले में साक्षरता के क्षैत्र में प्रयास करते हुए साक्षर भारत अभियान अंतर्गत गॉव-गॉव में अनपढ बुजुर्ग महिला पुरूषो को साक्षर भारत अभियान अंतर्गत नियुक्त प्रेरको द्वारा घर-घर जाकर साक्षर किया जा रहा है। आज जिले के चयनित गॉवों में ऐसे नवसाक्षरों की परीक्षा आयोजित की गई। रामा ब्लाक के ग्राम झकेला में आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने परीक्षा का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रभारी अधिकारी साक्षर भारत अभियान श्रीमती प्रीति संघवी तहसीलदार श्री शक्ति सिंह चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने नवसाक्षर बुजुर्ग पुरूष महिलाओं से चर्चा की। कलेक्टर ने पूछा बाबा इस उम्र में पढकर क्या करोगे। बुजुर्गो ने जवाब दिया साहब पढ लिख जायेगे तो हिसाब कर लेगे। कोई सामान खरीदना बेचना होगा तो कोई हमें ठग नहीं पायेगा। बच्चे हमें बेवकूफ नहीं बना पायेगे अभी तक अनपढ थे तो कोई भी ठग लेता था हमें पता नहीं चलता था। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने परीक्षा दे रहे बुजुर्गो को गांव में दहेज दाप प्रथा पर प्रतिबंध लगाने बालिका का विवाह 18 वर्ष से पहले नहीं करने एवं बालिका को कम से कम 12 वी कक्षा तक पढाने की शपथ भी दिलांई।