सकल व्यापारी संघ झाबुआ का अनूठा आयोजन,,दूधिया रोशनी में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होगा व्यापारी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

JHABUA ABHITAK

(अमित शर्मा)
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा पिछले वर्ष वीपीएल का ऐतिहासिक आयोजन किया गया था, जिसकी पूरे जिले में सर्वत्र प्रंशसा की जा रहीं थी। इस वर्ष भी व्यापारियों की विशेष मांग पर वीपीएल का आयोजन अप्रेल माह के प्रथम सप्ताह में गरिमामय तरीके से किया जाएगा। इस संबंध में सकल व्यापारी संघ झाबुआ के पदाधिकारियों एवं इसमें हिस्सा लेने वाले खेल प्रेमी व्यापारियों की विशेष बैठक का आयोजन मंगलवार रात्रि 9 बजे पैलेस गार्डन पर किया गया। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सबसे बड़ी बात यह रहीं है कि इसे प्रायोजिक करने का बीढ़ा विमल पान मसाला के डीस्ट्रीब्यूटर विशाल विजय कटकानी ने उठाया है। जैसे ही विशाल कटकानी ने यह घोषणा कि संगठन के पदाधिकारियों एवं क्रिकेट प्रेमियों ने उनको फूलों की मालाओं से लाद दिया एवं विशाल कटकानी के इस कार्य के लिए बधाईयां दी।
वीपीएल करने का उद्देशय व्यापारियों को हमेशा स्वस्थ रखना है-----
बैठक के दौरान सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि वीपीएल जैसी प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देय व्यापारियों को स्वस्थ बनाना है। इस आयोजन से शहर में युवाओं की एक पहचान बनेगी एवं संगठन में एकजुटता आएगी। गतवर्ष का आय-व्यय भी प्रस्तुत किया गया। सचिव कमले पटेल ने टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी को झाबुआ बुलाने की बात कहीं। गोपाल सोनी ने कहा कि प्रतियोगिता को यथावत करना चाहिए। मयंक रूनवाल ने सुझाव दिया कि अनावरण कार्यक्रम भव्य होना चाहिए, मनीष कांठेड़ ने अनावरण का सीधा प्रसारण सोयल मीडिया पर करने की बात कहीं। मोनू सकलेचा ने खेल मैदानों के संरक्षण की बात बताई। अंकुश कांठी ने सुझाव दिया कि ओपनिंग सेरेमनी अच्छी होना चाहिए। रितेश कोठारी ‘भल्ला’ ने कार्यक्रम के दौरान आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति करवाने की बात रखी। र्दशन शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को कीट प्रदान करने एवं जय भंडारी ने जमीन स्तर पर काम करने पर जोर दिया। 
प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार की घोषणा हुई
पीटीआई गाडम ने सीएलजी क्लब की ओर से मेन ऑफ द सीरिज एवं 2500 रू. प्रदान करने की घोषणा की। वाहिद शेख ने कहा कि पीच अंर्तराष्ट्रीय स्तर की होना चाहिए। पीटीआई मनोज पाठक ने टूर्नामेंट के दौरान अलग से कामेंट्री बॉक्स रखने की बात कहीं। रोटरी क्लब आजाद की ओर से व्यापारी लीग क्रिकेट के लिए संजय कांठी ने प्रथम पुरस्कार 31000 रू. देने की घोषणा की। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास शाह ने टूर्नामेंट का द्वितीय पुरस्कार 21000 रू. देने की बात कहीं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विशाल कटकानी, अजय रामावत, अशोक शर्मा, लालाभाई कप्तान, निलेश शाह एवं राजू पाटीदार उपस्थित थे। 
7 दिनों तक होगा पंजीयन-----
सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने बताया कि एक ही दिन में लगभग 64 व्यापारी खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। आगामी 7 दिनों तक पंजीयन जारी रहेगा। बकायदा शहर मे ंपंजीयन हेतु 8 सेंटर खोले गए है। जहां पर व्यापारी पहुंचकर अपना पंजीयन करवा सकता है। जिसमें नेनल पेट्रोल पंप, आोका होटल, सिलेकन गारमेन्टस, दिव्या इलेक्ट्रानिक्स, रूनवाल संस, सत्कार रेस्टोरेंट बस स्टेंड, बुरहानी कम्यूनिकेन, मुस्कान इन्सफास्ट्रक्चर जैसे फर्मों पर सभी व्यापारी अपना-अपना पंजीयन करवा सकते है। आगामी बैठक तक यह पंजीयन प्रक्रिया जारी रहेगी।
कोर कमेटी का हुआ गठन
व्यापारी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए संगठन के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के नेतृत्व में एक कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें कमले पटेल, अंकु कांठी, हरि लाला शाह, पंकज जैन मोगरा, अमित जैन एवं पीटीअ1ाई जुल्फीकार अली सैयद को शामिल किया गया है। इस समिति का कार्य किसी भी प्रकार के विवाद या समस्या की स्थिति में खिलाड़ियां को अपना तर्क संगत निर्णय देना होगा। 

यह नया करने पर हुआ विचार-विर्मा
बैठक के दौरान तय किया गया कि आगामी बैठक में अनेक कमेटियां कोर कमेटी के अधीनस्थ बनाकर दायित्वों का बटवारा किया जाएगा। चर्चा कार्यक्रम में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक आयोजन, राष्ट्रीय खिलाड़ियों को बुलाने, वीपीएल के प्रसारण हेतु बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने, महिलाओं एवं व्यापारियों के बैठने के लिए प्लेट फार्म, मंच व्यवस्था एवं अनेक विषयों पर विस्तृत बातचीत की गई। बैठक में शहीद चन्द्रोखर आजाद के बलिदान दिवस के उपलक्ष में सभी अतिथियों एवं व्यापारी खिलाड़ियों ने शहीद चन्द्रोखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन निते कोठारी ने किया एवं आभार मयंक रूनवाल ने माना। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !