(अमित शर्मा)
झाबुआ- जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरूस्कार वितरण समारोह 25 फरवरी रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ ;बसंत कालोनी पर रखा गया है। समारोह के मुख्यअतिथि अपर कलेक्टर एसपीएस चैहान होगे। विषेश अतिथि मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डांए डीएस चैहान होंगे।
परीक्षा के जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की वर्श 2017 मे आयोजित परीक्षा के परिणाम अनुसार जिला एवं तहसील स्तर पर 5वीं से 12वी तक की कक्षा मे प्रावीण्य सूची मे आए विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिन शेक्षणिक संस्थाओं ने विद्यार्थियों को प्रेरित कर अधिक से अधिक संख्या मे परीक्षा मे सम्मीलित करवाया जिले की उन संस्थाओं को भी प्रतिक भेंट कर सम्मान किया जाएगा।
परीक्षा के सचिव श्री एसएस पुरोहित ने बताया की आयोजन प्रातः साढे 11 बजे गायत्री शक्तिपीठ बसंत कालोनी पर रखा गया है। जिले के 150 से अधिक मेरिट मे आए विद्यार्थियों को पुरूस्कार मे नगद राशी प्रमाण पत्र एवं उपहार दिया जाएगा। विद्यार्थीयों को आने.जाने का मार्ग व्यय भी प्रदान किया जाएगा। समारोह मे आने वाले शीक्षक.शिक्षिकाओं विद्यार्थीयों एवं पालकों का भोजन भी रखा गया है।