रोटरी क्लब अपना मेघनगर अधिष्ठापन विधि समारोह कल (7 दिसम्बर) को ,प्रदेश स्तरीय निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का भी होगा समापन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ/मेघनगर- नगर में सेवा के कार्यों में अग्रणी रोटरी क्लब अपना वर्ष 17- 18 हेतु रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष श्री मांगीलाल जी नायक एवं सचिव  कयूम खान एवं रोटरी क्लब अपना के समस्त पदाधिकारियों की शपथ विधि पिन एवं बेच ट्रांसफर अधिष्ठापन समारोह मेघनगर के जीवन ज्योति प्रांगण में गुरुवार को 3 बजे आयोजित होगा। वर्ष 2016 -17 के  अध्यक्ष  श्री जयंत सिंघल  एवं सचिव  एवं सचिव जिमी निर्मल द्वारा  कई सेवा शिक्षा  स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को लेकर  उच्च कोटि के आयोजन व शिविर संपादित किए गए साथी आज  अधिष्ठापन  समारोह के  शुभ  अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय जिलाधीश श्री आशीष  सक्सेना जीवन ज्योति के संचालक बीसफ स्वामी बशीर भूरिया रोटरी क्लब के पी डी जी श्री  नरेंद्र जैन शपथ अधिकारी रोटेरियन सत्यनारायण जी लाठी विशेष अतिथि में c.m.h.o. बी .एस. चौहान रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन बहादुर सिंह  चौहान आई ए जी विनोद बावला संरक्षक भरत मिस्त्री एवं जर्मनी से पधारी 10 डॉक्टरों की टीम आदि मंचासीन अतिथियों के साथ नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी समाज सेवी संस्था एवं प्रतिष्ठित पत्रकारों सहित नगर के गणमान्य नागरिक समारोह में शिरकत करेंगे।
*निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का होगा समापन*
 मेघनगर में रोटरी क्लब मंडल 3040  क्लबों के एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का समापन भी आज होगा निशुल्क शिविर में लगभग 100 ऑपरेशन निशुल्क रुप से किए गए एवं 473 मरीजों का प्लास्टिक सर्जरी हेतु पंजीयन भी किए गए उक्त ऑपरेशन के बाद अगले वर्ष इस सात दिवसीय शिविर को बड़ा रूप देकर 15 दिवसीय शिविर लगाया जाएगा ताकि सभी पंजीयन किए गए मरीजों का इलाज एवं ऑपरेशन संतुष्ट पूर्ण तरीके से किया जा सके रोटरी क्लब सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर रहता है एवं रहेगा आगामी वर्ष में जर्मनी के साथ साथ  अमेरिका के डॉक्टरों को भी आमंत्रित करने की योजना बनाई जा रही है एवं सेवा प्रकल्पों में जिले एवं आसपास के राज्यों के भी मरीज को ज्यादा से ज्यादा लाभ रोटरी क्लब  द्वारा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !