अमित शर्मा
झाबुआ। जिला आयुष विभाग द्वारा आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोजित तीन दिवसीय सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का गुरूवार को समापन हुआ। तीन दिनों में शिविर में कुल 1706 लोगों का पंजीयन हुआ। अंतिम दिन अपर कलेक्टर एसपीएस चौहान ने पहुंचकर शिविर का जायजा लिया एवं आयुर्वेदिक काढ़े का भी सेवन किया।शिविर में निरंतर लोगों की संख्या बढ़ती गई। प्रथम दिन 353 लोगों का पंजीयन हुआ था तो दूसरे दिन संख्या ओर बढ़कर 556 हो गई तो तीसरे दिन यह ऑकड़ा 796 पर पहुंचा। इस प्रकार तीन दिनों में कुल 1706 लोगों ने शिविर का लाभ लिया। अंतिम दिन जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश भायल एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना भायल के नेतृत्व में डॉ. पार्वती रावत डॉ. कैलाश पाटीदार, डॉ. दीपक कटोठा, डॉ. नरवरसिंह डामोर ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार एवं आवयक परार्मा दिया। इसमें यूनानी औषधालय एवं हौम्योपैथिक औषधालय के कर्मचारियों न भी अपनी सराहनीय सेवाएं दी। जन सेवा संघ के एचके पाठक एवं शरत शास्त्री द्वारा पंजीयन कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।
अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण----
ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर एवं जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन निरीक्षण करने अपर कलेक्टर श्री चौहान पहुंचे, उन्होंने शिविर स्थल तथा चिकित्सालय की व्यवस्थाएं देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की एवं आयुर्वेदिक पद्धति को काफी सराहा। साथ ही बाद में आयुर्वेदिक काढ़े का भी सेवन किया। तीन दिवसीय शिविर को सफल बनाने पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश भायल एवं चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मीना भायल ने आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।