झाबुआ पुलिस ने तीन दिन में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-झाबुआ के पास ग्राम कयडावद छोटी में गत 5 तारीख को 18 साल की लड़की की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर दी गई थी। जिसका पर्दाफाश एसपी महेशचंद जैन एएसपी रचना भदौरिया के मार्गदर्शन में एव एसडीओपी एसआर परिहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी आर सी भास्कर एव टीम ने आज कर दिया । मामले में लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार किया हे । एसपी महेशचंद जैन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की फरियादी कालिया पिता रालू मेड़ा निवासी कयडॉवद छोटी ने थाने पर रिपोर्ट की थी कि मेरे लड़की वीनू जिसकी उम्र 18 साल है जो दिनांक 2 तारीख को शाम को 6:00 बजे से घर से बकरी छोड़ने के लिए खेत में गई थी शाम को घर वापस नहीं आई मैंने मेरी लड़की को सब जगह तलाश किया पर पता नहीं चला ।आज दिनांक 5 तारीख को 12:00 बजे मेरे भाई की लड़की रेसु कपास बीनने खेत में गई थी तो उसने बताया कि वीनू की लाश झाला के कपास के खेत में पड़ी हुई है फिर मैं व पुनिया पिता गुला करण सिंह और बाबू व अन्य गांव के लोग खेत में देखने गए तो मेरी लड़की विनु की लाश पड़ी हुई है मुंह से खून निकल रहा है किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी लड़की की हत्या कर दी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था पुलिस अधीक्षक  महेश चंद जैन, एएसपी रचना भदोरिया के मार्गदर्शन में,एसडीओपी एसआर परिहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी झाबुआ आरसी भास्कर एवं उनकी टीम द्वारा मृतिका विनु का पीएम करवाया पीएम करवाने पर पेट में 8 माह का बच्चा निकलने पर मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का पाया जाने पर प्रकरण की गंभीरता से विवेचना की। मुखबिर की सूचना पर खीमराज पिता मिश्रु अमलियार उम्र 22 वर्ष निवासी डूंगरा लालू को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर खीमराज ने एक साल पूर्व से मृतिका वीनू से उसके प्रेम संबंध होना बताया गया। तथा 8 माह का गर्भ होने से दिनांक 2 नवम्बर 2017 को शाम 4:00 बजे वीनू ने मोबाइल फोन कर बुलाया तथा शाम 7:00 बजे दोनों कपास के खेत के अंदर गए ।वीनू ने साथ रहने पर शादी करने का कहने पर आरोपी खीमराज ने विनु  का गला दबाकर सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या करना बताया गया है ।जिस पर दिनांक 8 नवम्बर को आरोपी खीमराज उर्फ राज पिता मिश्रु अमलियार उम्र 22 साल निवासी डूंगरा लालू को गिरफ्तार किया जा कर आरोपी खीमराज से घटना में प्रयुक्त पत्थर को जप्त किया है आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है ।पुलिस टीम के इस कार्य से झाबुआ एसपी महेशचन्द जैन पुरुस्कृत करते हुए पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !