श्याम त्रिवेदी
झाबुआ । अखिल विश्व गायत्री परिवार (हरिद्वार) द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 11 नवम्बर को आयोजित की जावेगी। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बसंत कालोनी से जिले की समस्त तहसीलों के परीक्षा केन्द्रो पर प्रश्न पत्र भेजने का कार्य जारी है। इसके लिए शक्तिपीठ पर कार्यकर्ता तैयारियों मे जुटे है।
परीक्षा के जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी ने बताया की प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भासंज्ञान परीक्षा 11 नवम्बर शनिवार को जिले की शासकिय एवं निजी शेक्षणिक संस्थाओं मे होगी। जिसका समय दोपहर 12 से 1 बजे तक रहेगा। इसके लिए जिले मे 255 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा 5 वी से 12 वी ओर महाविद्यालय स्तर तक आयोजित होगी। परीक्षा मे शामिल होने के लिए 24 हजार 736 विद्यार्थीयों ने नाम लिखवाया है। श्री त्रिवेदी ने बताया की परीक्षा संचालन के लिए जिले की सभी तहसीलो पर गायत्री परिजन को तहसील प्रभारी बनाया गया है यह परीक्षा केन्द्रो तक प्रश्न पत्र भिजवाने का कार्य करेगे।
शक्तिपीठ से सामग्री वितरण------
परीक्षा सचिव श्री एसएस पुरोहित बताया की स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बसंत कालोनी पर परीक्षा केन्द्रो के लिए प्रश्न पत्र ओर ओएमआरशिट(उत्तर पुस्तिका) को संख्यावार बंडल बनाकर तैयार करने मे कार्यकर्ता श्री छगनलाल व्यास, एनपी गुप्ता, दीपक त्रिवेदी, दिनेष कुमार डांगी, सरदार सिंह चैहान, विनोद गुप्ता, स्नेहलता पुरोहित, विटोलादेवी भदोरिया, गुणमाला डांगी, रचना त्रिवेदी, श्री ढांकिया, अरूण अरोडा, विनोद जायसवाल पिछले चार दिनों से दिन रात जुटे है। परीक्षा सामग्री यहां से तहसील प्रभारीयों को वितरित कि जाएगी ओर वह स्कूलों तक भिजवाएंगे।
केन्दो पर होगी परीक्षा--
जिन विद्यालयों मे परीक्षा होगी उन्हे ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। झाबुआ तहसील मे 82 परीक्षा केन्द्रो पर 8 हजार 827 , रानापुर मे 25 केन्द्र पर 2 हजार 260 मेघनगर मे 25 केन्द्र पर 2 हजार 954 , थांदला मे 52 परीक्षा केन्द्र पर 5 हजार 466 पेटलावद मे 71 परीक्षा केन्द्र पर 5 हजार 229 विद्यार्थी सम्मीलित होगे।
तहसील प्रभारी नियुक्ति----
श्री पुरोहित ने बताया की परीक्षा के सफल संचालन के लिए पेटलावद मे श्री हेमंत षुक्ला, थांदला मे अंतरसिंह रावत, मेघनगर मे एमएल बसोड, ओर रानापुर मे श्रीमती सूर्यकांता पंडया को तहसील प्रभारी बनाया गया है। इनके सहयोगी के रूप मे अन्य कार्यकर्ता स्कूलों को बनाए गए परीक्षा केन्द्रो तक परीक्षा संबंधी सामग्री भिजवाने का कार्य करेंगे।