अमित शर्मा
झाबुआ । युवा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान बालक-बालिका खिलाडियों की पहचान एवं प्रोत्साहन देने के लिये परम्परागत कबड्डी, कराते, कुती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स खेलों की जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता 14 नवम्बर को जिला मुख्यालय झाबुआ पर विधायक शांतिलाल बिलवाल मुख्यआतिथ्य में प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के द्वारा जिले की प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका मिल रहा हैं एवं विभाग के द्वारा किये जाने वाले यह आयोजन सरहानीय हैं । विधायक के द्वारा सभी खिलाडियों को विजयी होने की ाभेच्छाये दी गई। जिले की एथलीट प्रतिभा कु0 संगीता नर्वे सिंह के द्वारा शालेय राष्ट्रीय एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले को गौरान्वित किया, विधायक महोदय द्वारा कु0 संगीता का सम्मान किया गया एवं उसकी उपलब्धि पर उसे रू0 5000/- का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की ।प्रतियोगिता के शुभारम्भ में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री कप की भूमिका एवं उद्देय से सभी को अवगत कराया, इसके साथ ही म0प्र0 का विभिन्न अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडियों की जानकारी सभी को दी एवं सभी खिलाडियों को खेल भावना से खेल खेलने हेतु प्रोत्साहित किया । जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी, कराते, कुती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स खेलों में जिले के सभी विकासखण्डों के लगभग 800 खिलाडी एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया ।विजेता दल को शील्ड देकर पुरूस्कृत किया गया, जिसमें कबड्डी बालक वर्ग में विजेता दल मेघनगर एवं उपविजेता झाबुआ, कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता दल झाबुआ, उप विजेता दल रामा, व्हालीबाल बालक वर्ग में विजेता दल झाबुआ, उप विजेता मेघनगर, व्हालीबाल बालिका वर्ग में विजेता दल थान्दला, उपविजेता झाबुआ, फुटबाल बालक वर्ग में विजेता दल मेघनगर उपविजेता थान्दला, फुटबाल बालिका वर्ग में विजेता दल मेघगनर, एथलेटिक्स 100 मी दौड बालिका वर्ग में कु0 रीता मुनिया, झाबुआ प्रथम, कु0 संगीता निनामा थान्दला द्वितीय, कु0 अस्मिता उपाध्याय पेटलावद तृतीय 100 मी दौड बालक वर्ग में श्री गौतम जानी, पेटलावद प्रथम, श्री विदे मनका, झाबुआ द्वितीय, अभिषेक सिंगाड थान्दला तृतीय, 200 मी0 दौड बालिका वर्ग में कु0 तारा खुमचन्द्र झाबुआ प्रथम, कु0 ट्विंकल बहादूर थान्दला द्वितीय, कु0 ललिता अन्ता सिंह रानापुर तृतीय , 200 मी0 दौड बालक वर्ग में अनिल दीतिया रामा प्रथम, करण पप्पु थान्दला द्वितीय, राज भरतसिंह रानापुर तृतीय, 400 मी दौड बालिका वर्ग कु0 अंजली प्रताप थान्दला प्रथम, कु0 शारदा रमे मेघनगर द्वितीय स्थान, कु0 पपीता प्रका पेटलावद तृतीय, 400 मी दौड बालक वर्ग उमे केरसिंह पेटलावद प्रथम, विकास भल्लू झाबुआ द्वितीय, राजे धनसिंह थान्दला तृतीय, 1000मी बालिका वर्ग कु0 आरती तेजपाल झाबुआ प्रथम, कु0 प्राची गोपाल पेंटलावद द्वितीय, कु0 प्रमिला दिने तृतीय स्थान, 1000मी बालक वर्ग किन कैला पेटलावद प्रथम, निर्मल भूरासिंह थान्दला, द्वितीय आनन्द सेवासिंह रानापुर तृतीय स्थान, भालाफेंक बालिका वर्ग कु0 संगीता नर्वे सिंह झाबुआ प्रथम, कु0 कृष्णा दिने रानापुर द्वितीय, भालाफेंक बालक वर्ग विजय रमे मचार, रानापुर प्रथम, कैलाश कमल पेटलावद द्वितीय, गोविंद प्रेमसिंह झाबुआ तृतीय गोलाफेंक बालिका वर्ग कु0 मुमताज समसु थान्दला प्रथम, कु0 अल्का सेलिया झाबुआ द्वितीय, कु0 अनिता पारसिंह रानापुर तृतीय गोलाफेंक बालका वर्ग पियुष दीता थान्दला प्रथम, जामसिंह झाबुआ द्वितीय, श्री अंके डामोर रानापुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कराते बालिका वर्ग में -47 किग्रा में कु0 अल्का मेडा झाबुआ प्रथम, कु0 िला मकवाना थान्दला द्वितीय, कु0 नमीता बारिया रामा तृतीय, -54 किग्रा में कु0 हितां गुप्ता झाबुआ प्रथम, कु0 आश्का भण्डारी पेटलावद द्वितीय, कु0 रिाता त्रिपाठी तृतीय, $ 54 किग्रा में कु0 निधि त्रिपाठी झाबुआ प्रथम, कु0 जया गेहलोद पेटलावद द्वितीय, काता बालिका वर्ग में कु0 िवा त्रिवेदी झाबुआ प्रथम, कु0 रिाता त्रिपाठी थान्दला द्वितीय कु0 काव्या पाल मेघनगर तृतीय, -52 किग्रा निहार राय झाबुआ प्रथम, श्रेयष भटेवरा पेटलवद द्वितीय, जय मोर्या थान्दला तृतीय, -57 किग्रा में सौमिक मलिक झाबुआ प्रथम, प्रथम बैरागी थान्दला द्वितीय, आर्कष कुमावत पेटलावद तृतीय, -63किग्रा गौरव शर्मा पेटलावद प्रथम, -70 किग्रा में अमन शेख झाबुआ प्रथम, विजेन्द्र सिंह राठौर द्वितीय, मीत साल्गीया थान्दला तृतीय, $70 किग्रा जिशान बैग प्रथम, काता बालक वर्ग में स्वास्तिक सिकरवार झाबुआ प्रथम, युवराज राठौर पेटलावद द्वितीय, रियान्सु बामनिया थान्दला तृतीय स्थान पर रहें । कुती बालक वर्ग में निले मेडा, अर्जन डामोर, राहुल भूरिया, अांमन तम्बोली, पंकज बामनिया, जसवंत गुर्जर, अजय बामनिया जगदीश बामनिया विजेता रहे एवं कुती बालिका वर्ग में कु0 निकिता बामनिया एवं कु0 मनीषा सोलंकी विजेता रहीं ।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त/दलीय विद्या में चयनित खिलाडी संभागीय स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता इन्दौर में झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व करेगें एवं संभागीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता भोपाल में सहभागिता करेगें। प्रतियोगिता के आयोजन में कुलदीप धाबाई क्रीडाप्रभारी अजाक, अब्दुल सत्तार खान, सुील वाजपेयी, मनोज पाठक, कालूसिंह भूरिया, अवलोक शर्मा, जिमी निर्मल, रामसिंह मोहनिया विनोद बढई, योगे गुप्ता, विजय जोी, व्हाय डी पुरोहित, के0एल0 जाटव, जोसफ मावी, पारू डामोर, राके भूरिया, बहादूर गुण्डिया, जयन्तीलाल परमार, कु0 देवश्री नाय, कालूसिंह राठौर, सूर्य प्रताप सिंह राहुल चोहान, विजय बारिया, नितीन डामर, हेमराज गणावा, कु0 प्रिया हटिला आदि का सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन श्री कुलदीप धाबाई के द्वारा किया गया ।