गठान के आप्रेशन के लिये मात्र दो घण्टे में ही 42 हजार की राशि एकत्रित,,, सुरेश को रोटरी अध्यक्ष की उपस्थिति में दी गई आर्थिक सहायता,

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ । मानव सेवा ही माधव सेवा है इस महामंत्र को साकार करते हुए रोटरी ट्रस्ट झाबुआ एवं नगर के समाज सेवियों द्वारा गले मे गठान के रोग से ग्रसित 30 वर्षीय युवक को मंगलवार को 42 हजार रूपये की नगद आर्थिक सहायता देकर गरीब की बीमारी में उपचार के लिये अनुकरणीय योगदान दिया है । रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि स्थानीय टिचर्स कालोनी निवासी सुरे पिता गणपत मिमानी,आयु 30 वर्ष जिनके 3 बच्चें होकर इनकी दोनों कीडनी पूर्व में खराब हो जाने पर इनकी माताजी ने 16 माह पूर्व एक कीडनी दान देकर इनके  जीवन को बचाया था । अब  पुनः गले में बडी गठान हो जाने पर इनके द्वारा चोईथराम हास्पीटल इन्दौर में उपचार कराया तथा परीक्षण करने पर अस्पताल के विशेषञो ने इन्हे बताया कि यदि यथाशिघ्र आप्रेशन करके इस गठान को नही निकाला गया तो केंसर जैसे  जानलेवा रोग होने की संभावना से इंकार नही किया जासकता । गरीब सुरे मिमानी की आर्थिक स्थिति ठीक नही होकर इतनी राशि जुटा पाना उनके लिये मुशकिल होने  से उन्होने  सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर से  संपर्क किया और मात्र दो घण्टे की अवधि में ही रोटरी ट्रस्ट ने 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सहित  नगर के समाजसेवी अभय रूनवाल, योगेश सोनी, अशोक शर्मा, नीरज राठौर, अजय रामावत,शिवगंगा के निेलेश रितेश कोठारी,,सुजफा बोहरा फुटवीट वियर,उल्लास जैन आदि ने  भी नगद आर्थिक सहायता प्रदान की और एकत्रित हुए 42 हजार रूपये नगदी सुरेश पिता गणपत मिमानी को रोटरी अध्यक्ष उमंग सक्सेना, मगनलाल गादिया, व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, पंकज मोगरा, उल्लास जैन की उपस्थिति में प्रदान किये  गये  । इस राशि का उपयोग सुरे द्वारा अपने आप्रेन मे व्यय किया जावेगा । उन्होने इस आर्थिक मदद के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !