अमित शर्मा
झाबुआ- जिले में आज पीपलखुंटा जनपद पंचायत मेघनगर में पर्यटन पर्व आयोजित किया गया। जिसमें विधायक श्री कलसिंह भाभर, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उद्योग अधिकारी श्री वीरेन्द्र इश्किया, सीईओ जनपद श्री रावत, एसडीएम श्री अली सहित स्कूली विद्यार्थी शिक्षक एवं आमजनों द्वारा सहभागिता की गई। विधायक श्री कलसिंह भाभर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीपलखुंटा को और अधिक विकसित करने के लिए प्रयास किये जायेगे, ताकि यहां आने वाले पर्यटको को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे।
पर्यटको की आवश्यकतानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅ की जाएगी। पीपलखुंटा में भव्य भोजन शाला एवं भव्य गौशाला का निर्माण किया जाएगा। पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाएगा एवं बिजली व्यवस्था हेतु विद्युत ग्रीड की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत श्री सुधीर कुशवाह ने किया।