कल (17 सितम्बर) को सेवा दिवस के अवसर पर वाहन रैली ,आयोजित कर कार्यक्रमं का आयोजन किया जाएगा

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि सेवा दिवस के अवसर पर जिले के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों,सरपंचो एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यो द्वारा स्वच्छता के लिए जनजागृति उत्पन्न करने के लिए 17 सितम्बर को जिले के सभी नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला, पेटलावद, मेघनगर एवं रानापुर में वाहन रैली आयोजित कर कार्यक्रमां का आयोजन किया जाएगा। 
जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को कलेक्टर श्री सक्सेना ने 17 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओं जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने जनप्रतिनिधियों, सरपंचो एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों को स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आहवान किया है।  
इस तरह से रहेगा कार्यक्रम----
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 17 सितम्बर को राणापुर में प्रातः 10 बजे वार्डो में श्रमदान किया जाएगा, 10.30 बजे स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी। उसके बाद नगरपालिका परिषद झाबुआ में प्रातः 11 बजे से वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं 11.30 बजे स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा, मेघनगर में दोपहर 12.30 बजे वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं दोपहर 1 बजे से स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा। नगरपरिषद थांदला में दोपहर 1.30 बजे से वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं 2.00 बजे से स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी। पेटलावद में 2.30 बजे से वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं अपरान्ह 3.00 बजे से स्वच्छता रैली आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। जिला अधिकारी वाहन रैली के रूप में सभी नगरीय निकायों राणापुर, झाबुआ, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद में भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करेगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !