कलेक्टर श्री सक्सेना ने की स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने की अपील की

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ -कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिलेवासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  देश में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2017  गांधी जयंती तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण आवासीय क्षेत्रों, व्यापारिक और औद्योगिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों तथा निगम-मंडलों के कार्यालयों में विशेष रूप से साफ-सफाई की जाएगी। बाहर शौच करने वालों को समझाईश देकर रोकने का प्रयास करे।स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में इस अभियान के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2017 तक साफ-सफाई के प्रति  छात्र-छात्राओं और युवाओं में जागरूकता उत्पन्न करने के संस्थाओं में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने शासकीय सेवको, आमजन और जन-प्रतिनिधियों से भी इस अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !