अमित शर्मा
झाबुआ। 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्राकुमारिज संस्था एवं गायत्री परिवार झाबुआ द्वारा योग का आयोजन किया जाएगा।बीके ज्योति दीदी ने बताया कि श्री प्रजातिपा ब्रहा्रकुमारिज ईवरीय विवविद्यालय ग्राम गोपालपुरा में शाम 6 बजे योग का आयोजन होगा। यहां सर्वप्रथम केंद्र में मेडिटेन (राज योग) बीके जयंती दीदी द्वारा करवाया जाएगा। पश्चात् शारीरिक योग में योग एवं प्रणायाम की विधियां करवाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, इन्हरव्हील क्लब, सांत्वना ग्रुप, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट एवं स्कूली विद्यार्थियों की सहभागिता रहेगी। संस्था द्वारा शहर के सभी नागरिकजनों से इसमें शामिल होने की अपील की गई है।
जिला जेल में होगा योग िविर का आयोजन
इसी प्रकार स्थानीय बसंत कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ गायत्री परिवार द्वारा शहर में तीन स्थानों पर योग िविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम जिला जेल में बंदियों को योग करवाया जाएगा। इसके अलावा जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र रंगपुरा में निःाक्त बच्चों को तथा वल्लब बाल विद्या निकेतन के विद्यार्थियों को भी योगाभ्यास करवाया जाएगा। िविर में योग का प्रिक्षण गायत्री परिजन विनोदकुमार जायसवाल, पियूष जायसवाल एवं प्रांत मल्लिक देंगे।