जनसुनवाई में एडी एसपी ने लिए आवेदन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ -शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन एडिशनल एसपी रचना भदौरिया ने लिये। आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित थाना प्रभारियो एव चोकी प्रभारियो को निराकरण के लिये फ़ोन पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये ।एडिशनल एसपी ने बताया की आज जनसुनवाई में ज्यादातर मामले जमीन विवाद ,एव कुछ आवेदन घरेलू हिंसा के थे जिस पर संभंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियो को फोन पर आवेदक की समस्या हल कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया  ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !