मस्ती की पाठशाला का आगाज़ ११ मई, कला रंग बिखरेंगे शिविर में

JHABUA ABHITAK
1

अमित शर्मा
झाबुआ-मस्ती की पाठशाला का आगाज़ ११ मई, कला रंग बिखरेंगे शिविर में । समस्या रहती है कि बच्चे कहां जाएं और क्या करें ।कैसे इस समय का उपयोग करें ,कैसे जीवन रचनात्मकता लाई जाए । तो इन सवालों का जवाब ये है कि  इन गर्मियों आप कुछ नया सीखना चाहते और अपने  अंदर के छुपे कलाकार लोगों के सामने लाना चाहते हैं तो झाबुआ की नवोदित संस्था लोकरंग द्वारा कला शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसमें भाग लेकर झाबुआ की प्रतिभाएं अपने हुनर को निखार सकते हैं । ये शिविर ११ मई से १ जून तक संचालित किया जाएगा । शिविर का समय सुबह ८ से ११ बजे तक रहेगा । संस्था लोकरंग के दीपक दोहरे के मुताबिक कलाशिविर में नृत्य,नाटक,संगीत,चित्रकला और क्राफ्ट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षण स्थल राजगढ़ नाका स्थित होटल अंजली का हॉल रहेगा ।
नाट्य और डांस प्रशिक्षक आशीष के कई छात्र इंडिया गोट्स टैंलेट जैसे रियलिटी शो में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं । आशीष पांडे के मुताबिक किसी ना किसी तरह की प्रतिभाएं हर व्यक्ति में होती है । सही मार्गदर्शन मिलने पर वे बेहतर तरीके से खुद को प्रस्तुत कर पाते हैं । लोकरंग शिविर इसी तरह का प्रयास करने जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !