रतनसिंह राठौर पुनः जिला पेंषनर संघ के अध्यक्ष बने,कार्यकारीणी के बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ । स्थानीय एकलवय भवन स्थित जिला पेंशनर एसोसिएशन कार्यालय में  पेंशनर संगठन की कार्यकारिणी की विा बैठक का आयोजन जिला पेंशनर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एमसी गुप्ता एव केके त्रिवेदी एवं परार्मादाता मागीलाल सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए एमसीगुप्ता ने बताया कि  15 मई से वर्तमान अध्यक्ष रतनसिंह राठौर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और सभी पेंशनरों की भावना के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष रतनसिंह राठौर को पुनः एक वर्ष के लिये इसी पद के दायित्व को वहन करने के लिये निर्णय लिया जाना है । करतल ध्वनि के बीच उपस्थित सभी पेंनरों ने सर्वानुमति से श्री गुप्ता के इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए श्री रतनसिंह राठौर को एक र्वा के लिये पुनः अध्यक्ष पद पर बनाये रखने के प्रस्ताव को पारित किया । बैठक में यह प्रस्ताव भी करतल ध्वनि के साथ मान्य किया गया कि जिला पेंनर संघ के जिन सदस्यों ने अन्य पेंनर संगठनों में  अपनी सदस्यता ले रखी है तथा जो दुहरी सदस्यता लिये हुए है उन्हे पत्र भेज कर तथा चर्चा करके एक ही संगठन में अपनी सदस्यता रखने के लिये आगाह किया जावे ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डा. केके त्रिवेदी ने पेंनरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पेंनर एसोसिएान जिले का एक मात्र पूराना  एवं श्रेठतम एव ंविशवसनीय संगठन रहा है और उसे अपनी श्रेठता सिद्ध करने की जरूरत नही है । यहां सभी सुलझे हुए सदस्य निस्वार्थ भाव से अपनी भूमिका का निर्वाह  करते है ।प्रजातंत्र में बहुसंख्य का ही महत्व रहता है और इस संगठन में 60 प्रतित से अधिक लोग संगठन के लिये अपनी भूमिका निभा रहे है । डा. त्रिवेदी ने आगे कहा कि कुछ लोग अपने आपको उपेक्षत समझकर टूटते है, ऐसे साथी जो संगठन छोड कर या दुहरी निठा बनाये हुए है उन्हे निवेदन पत्र भेजकर ,उन्हे बुलाकर चर्चा करके उनकी निठा के बारे में उनकी राय लेना एवं उनके मन की बात सुनना ही उचित होगा उसके बाद ही उन्हे संगठन में रखना या नही रखना यह निर्णय लेना चाहिये । श्री त्रिवेदी ने कहा कि जिला पेंनर एसोसिएान के पदाधिकारियों का विनम्र व्यवहार एवं कार्यप्रणाली अनुकरणीय एवं प्रसांनीय रही है और यहा अपनापन देखने को मिलता है ।पेंनर संगठन अपने दायित्वों के साथ ही समाजसेवी, धार्मिक क्षेत्र में भी समय समय पर अपने दायित्व निभाता रहा है। उन्होने कहा कि कोई भी अपने मन मे हीन भावना कोनही आने देवें एवं अपने स्तर से संगठन की मजबुती के लिये काम करता रहे । उन्होने श्री राठौर को पुनः एकर्वा के लिये जिला संगठन का अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी ।
जिला पेंनर संगठन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने दुबारा उन पर विवास व्यक्त करने के लिये पूरे संगठन का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।  जिला कार्यकारीणी के बैठक में बीआर सैयद, महे गुप्ता, सुभा दुबे, मांगीलाल सोलंकी राजेन्द्रकुमार सोनी,समीमुद्दीन सेयद,प्रका चौहान, श्रीनाथसिंह चौहान, श्रीमती हसुमति परिहार, केएल गेहलोत, परार्मादाता राजे नागर, मागीलाल सोलंकी, गोपालसिंह चौहान, मणीलाल पडियार, मांगीलाल राठौर, जयंतीलाल राठौर,  यामसुंदर कसेरा, पीडी रायपुरिया, भगवतीलाल ाह, गोवर्धनलाल ाह, सहित बडी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य एवं पेंनरजन उपस्थित थे । अन्त में आभार प्रर्दान भगवतीलाल ाह ने किया ।

------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !