झाबुआ एसपी ने जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा
झाबुआ -सहज सरल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी झाबुआ एसपी श्री महेश चन्द्र जैन का जन्मदिन कल (5मई) था ।उन्होंने अपना जन्मदिन स्थानीय डीआरपी लाइन परिसर में  वृक्षारोपण कर मनाया। इस अवसर पर  एडिशनल एसपी रचना भदोरिया ,एडीएम दिलीप कापसे ,एसडीएम बलोडिया,आरआई बघेल, उपस्तिथ थे। अपने जन्मदिन पर एसपी ने वृक्षारोपण कर यह सन्देश भी दिया हे की विकास के क्रम में कही न कही वृक्षो की कटाई भी हुई हे जिसकी भरपाई वृक्षारोपण कर की जा सकती हे ।प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म दिवस पर आयोजन के नाम पर कुछ पैसे खर्च करता है, लेकिन लोग कुछ ही दिनों में इसे भूल जाते हैं. यदि हम अपने जन्म दिन पर कोई पौधा या वृक्षारोपण करेंगे तो एक आनंद की अनुभूति भी होगी, साथ में हमारा प्रत्येक जन्म दिन पौधे के रूप में चिरकाल तक यादगार बना रहेगा इसलिये झाबुआ एसपी ने प्रबुधजनो से अपील भी की हे वे ‘अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाएँ’ ।

झाबुआ एसपी श्री जैन ने कार्यभार सँभालने के बाद समय-समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया हे व सेकड़ो पोधे ,रोपित किये हे जिसने आमजन ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया हे ।यदि हर व्यक्ति अपने जन्म दिवस ,पूर्वजो के स्म्रति दिवस पर पर पौधा लगाये या वृक्षारोपण करे जिससे निश्चित ही  प्रकृति का सन्तुलन  बना रहेगा ।उलेखनीय हे  हम छोटे-से प्रयास से एक परिवर्तन ला सकते हैं । प्रकृति की रक्षा करना हर किसी की जिम्मेदारी भी हे वृक्षारोपण के  फलस्वरूप प्रदूषण भी नियंत्रित होता है और शुद्ध हवा भी मिलती है. जाहिर हे प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है। हमें भी इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए बचाए रखना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !