अमित शर्मा
झाबुआ - ग्राम पंचायत सेमलिया नारेला के तात्कालिन सचिव कालूसिंग मेड़ा एव भूरालाल झोडिया को प्रभारी कलेक्टर एव जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया । दोनों सचिवो पर निर्माण कार्यो में अनियमितता का दोषी पाये जाने पर तथा अंतर की राशि का समय पर जमा नही करने एव वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश की अवेहलना करने पर उक्त कार्यवाई की गई । निलम्बन की अवधि में दोनों का मुख्यलय जनपद थांदला नियत किया गया हे ।