अमित शर्मा
झाबुआ ।शुक्रवार को रंग पंचमी के दिन प्रातः कान वनवासी कल्याण परिद द्वारा संचालित चन्द्रोखर आजाद वनवासी आश्रम के बच्चों की खुायों का ठीकाना नही रहा जब उनके बीच महिला योग समिति की सदस्याये एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट सेवा प्रकल्प के पदाधिकारी एवं सदस्यगण होली मिलन कार्यक्रम के तहत रंगपंचमी पर्व की खुायों को वनवासी आश्रम के बच्चों के बीच बांटने पहूंचे । आश्रम के करीब 45 बच्चों के साथ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजे नागर, नीरजसिंह राठौर, आोक ार्मा, सुधीर कुवाह, सुनील चौहान, राजेन्द्र सोनी, रविराजसिंह राठौर, सुश्री रूकमणी वर्मा, श्रीमती मधु जोी, ज्योति जोी मोना कुवाह, विद्या कुवाह, दया पंवार आदि ने भारत माता की जय और भगवान श्रीराम के जय घो के साथ परस्पर सुखे रंगों से होली खेली । तथा धार्मिक भजनों एवं आदिवासी लोक गीतों पर जम कर नृत्य किया । करीब आधे घण्टे से अधिक समय तक रंगों की बौछारों के साथ सभी बच्चों के चेहरों पर असीम खुाया झलक रही थी । बच्चों ने भी भारतीय संस्कृति के अनुरूप सभी आगन्तुकों के माथे पर अबर गुलाल से तिलक लगा कर चरण र्स्पा कर आार्वाद प्राप्त किये । आश्रम संचालक गणे कुवाह के मार्ग र्दान में बच्चों ने अनुासनबद्ध होकर भक्ति संगीत के तहत होली फाग गीतों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर राजे नागर ने परम्परागत होली गीत गाकर सभी को प्रफुल्लित कर दिया । इस अवसर पर बच्चों को अल्पाहार के तहत नमकीन एवं मीठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा किया गया तथा पर्व की शुभकामनायें दी ।