अमित शर्मा
झाबुआ जिले में बैंक के सभी खाता धारकों के बैंक खातों की आधार एवं मोबाइल नम्बर की सीडिंग, प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं अन्य बचत खाते में डेबिट/रूपे कार्ड शत-प्रतिशत वितरण, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, पात्र किसानो को क्रेडिट कार्ड वितरण, फसल बीमा, किसानो को रूपे कार्ड जारी करना, एनपीए खाते में वसूली, आगामी वर्ष 2017-18 के लिये शासकीय योजना अंतर्गत प्रकरणो की समीक्षा करने के लिए आज डीएलसीसी जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति द्वारा विशेष सीमक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने की। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, एलडीएम श्री अरविंद कुमार सहित बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी बैंकर्स को निर्देश दिये गये कि बैकर्स उतने ही प्रकरण स्वीकृत करे, जितने में ऋण स्वीकृत तत्काल किया जा सके। स्वरोजगार के लिए जो भी व्यक्ति बैंक से लोन प्राप्त करे, उन्हें पीओएस मशीन अवश्य दी जाये ताकि केशलेस ट्रांजेक्शन अधिक से अधिक हो पाये।