50 ग्राम पंचायतो के तत्कालीन सरपंच/सचिव की 20 को पेशी

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा
झाबुआ। जिले की जनपद पंचायतों में बीआरजीएफ योजना के पूर्व वर्षो के प्रगतिरत/अपूर्ण निर्माण कार्यो का समय सीमा में पूर्ण नहीं किये जाने के कारण 50 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन सरपंच/सचिव एवं वर्तमान सरपंच एवं सचिव को 20 मार्च को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी ने पेशी पर आहूत किया है। पेशी पर अनुपस्थित रहने अथवा कार्य पूर्ण नहीं होने का कारण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित सरपंच के विरूद्ध धारा 40 एवं 92 के तहत कार्यवाही की जाएगी तथा सचिव को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !